मानेसर लैंड स्कैम मामले में आज होगी सुनवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानेसर लैंड स्कैम मामले में आज होगी सुनवाई

पिछली तारीख पर विशेष सीबीआई कोर्ट में मामले के मुख्य आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीबीआई

चंडीगढ़ : मानेसर लैंड स्कैम मामले में 6 दिसंबर शुक्रवार को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली तारीख पर विशेष सीबीआई कोर्ट में मामले के मुख्य आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे। वही मामले के अन्य सभी 33 आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए थे। मामले में 6 दिसंबर को आरोपों पर बहस होगी। 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी। अब इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिसमे हुडडा के अलावा एमएल तायल, छतर सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्ज शीट में नाम आया है। 
मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआइ की एफआइआर के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। कांग्रेस लगातार इस कार्यवाही को सियासी रंजिश का नाम दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।