ग्रेटर फरीदाबाद : अब तक इस देश में हुंकार रैली, परिवर्तन रैली, विकास रैली, संपूर्ण विकास रैली होती थी। किसी की स्कूल-अस्पताल रैली करने की हिम्मत नहीं हुई। सभी पार्टियां अब तक हमारी आंखों में धूल झोंकती रहीं। मैं खट्टर साहब को चैलेंज करता हूँ कि स्कूल-अस्पताल रैली करके दिखाओ। मैं भी आऊंगा। आमने-सामने बात हो जाएगी।
अगर खट्टर साहब ये नहीं करते हैं तो मैं दिल्ली में स्कूल अस्पताल रैली कर लेता हूं। खट्टर साहब वहां आ जाएँ। आमने-सामने बात हो जाएगी। ये बातें फरीदाबाद के तिगांव अनाज मंडी में आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने खट्टर को चुनौती देते हुए कहा।
हरियाणा के सरकारी स्कूलों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने हरियाणा के कई हिस्सों में जाकर स्कूलों को देखा है। स्कूल खंडहर बने हुए हैं। सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल कर देंगे।
आज से हरियाणा के अंदर प्राइवेट स्कूलों की फीस बढऩी बंद
केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों फरीदाबाद से कुछ लोग आए थे। बताने लगे कि प्राइवेट स्कूल वालों ने बहुत गुंडागर्दी मचा रखी है। हर साल फीस बढ़ा देते हैं। दिल्ली में हमारी सरकार बनने से पहले वहां भी यही हाल था। हर साल ये प्राइवेट स्कूल वाले फीस बढ़ा लेते थे। लेकिन दिल्ली में 3 साल से हमने प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी।
जिस स्कूल ने फीस बढ़ाने की हिम्मत की, उनसे फीस कम कराकर पैरेंट्स को पैसे वापस करवाए। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि स्कूलों की फीस कम कराकर बच्चों को चेक वापस करवाए गये हों।
मैं कहना चाहता हूँ कि आज से हरियाणा के अंदर प्राइवेट स्कूलों की फीस बढऩी बंद। अगर खट्टर साहब ये नहीं मानते हैं तो चिंता मत करो। अगली सरकार आम आदमी पार्टी की बनवा देना। 15 दिन के अंदर आपके पैसे ब्याज सहित वापस करवाऊंगा।
एन्हैंसमेंट के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हुआ है
किसानों और सेक्टर वासियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जिन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया, उनको मुआवजा नहीं मिल रहा है। और जिन लोगों ने अपनी खून-पसीने से सेक्टरों में मकान लिए उनको एन्हैंसमेंट के नाम पर लूटा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि एन्हैंसमेंट के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।
सेक्टर वालों से वसूली की जा रही है। लेकिन किसानों को उनका हिस्सा भी नहीं मिल रहा। किसानों के नाम पर फर्जी एकाउंट खोले गये हैं। इसमें माफिया शामिल है। आप सब लोग मिलकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो। किसानों को मुआवजा भी दिलवाएंगे और एन्हैंसमेंट के नाम पर सेक्टर वासियों को भी परेशान नहीं किया जाएगा।
केजरीवाल ने पुरानी पेंशन बदहाली का मुद्दा उठाया
पुरानी पेंशन की बहाली का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाल कर दिया है। अब हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलकर यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। हम 15 दिन के भीतर यहां भी पुरानी पेंशन बहाल कर देंगे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, आम आदमी पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष नवीन जयहिन्द, रैली के आयोजक आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी पं गिर्राज शर्मा, धर्मबीर भड़ाना, रणबीर चंदीला सहित अनेक पदाधिकारी एवं क र्मचारी उपस्थित थे।
– राजेश नागर