पटौदी : गांव बृजपुरा के चर्चित चौहरे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महापंचायत ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। गांव बृजपुरा में रविवार को 21 गांवो की महापंचायत मास्टर ओमसिंह की अध्यक्षता में हुई। पंचायत ने बिसरा की रिपोर्ट सात दिन में मगवाने का अल्टीमेटम पुलिस को दे दिया है। आरोपियों सहित एसआईटी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की। प्रशासन को 31 अक्टूबर तक सीबीआई जांच कराने की चेतावनी दी है। मांग पूरी न होने पर 11 नवम्बर को पटौदी में 52 गावों की महापंचायत की जाएंगी। बाद मेंं पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कप्तान अजय सिंह ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए पंचायत के फैसले के समर्थन में सीबीआई जांच की मांग की।
महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे मास्टर ओमसिंह ने कहा कि पीडि़त परिवार व गांव का हर व्यक्ति पुलिस की जांच से असंतुष्ट है। निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करते है। महापंचायत में यह बात उठाई गई की एक छोटे कद का दुबला व्यक्ति एक हट्टे कट्टे आदमी को अकेला कैसे मार सकता है। पुलिस द्वारा यह कहना कि मृतक मनीष ने ही अपनी मां की हत्या की है।यह हैरान करने वाली बात है। मास्टर ओमसिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मनीष के परिवार में मृतक फूलवती व मृतक पिंकी के गहने गायब है। बैंक से निकाले गए सात लाख रूपय और गहनों की बरामदगी तो दूर पुलिस इसका जिक्र तक नही कर रही।
मृतक मनीष, पिंकी, फूलवती सहित आरोपी सुरेश का मोबाइल तक नहीं खोला गया है। आरोपी सुरेश 28दिनों तक कहां रहा। किसने उसकी मदद की उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पीडि़त परिवार के सदस्यों सहित एसआईटी के सदस्यों का भी पोलीग्राफिक टैस्ट करवाया जाए। महापंचायत में मृतक मनीष की पत्नी पिंकी के पिता व पूर्व सरपंच संदीप ठाकरान ने भी सीबीआई जांच की पुरजोर मांग कर कहा कि खोड़ गांव की पंचायत भी पीडि़त परिवार के साथ है। आरोपी की कोई पैरवी नहीं करेंगे। पंचायत में यह भी मांग की गई कि पुलिस सात दिनों में मृतकों की विसरा रपट मंगवाए।
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार दस दिनों में सीबीआई जांच का निर्णय लेकर उसे सार्वजनिक करे। पंचायत में चेतावनी दी गई कि यदि ये मांगे न मानी गई तो 11 नवम्बर को पटौदी के रामलीला मैदान में 52 गांवो की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच एकता मंच पटौदी के उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह, जिला पार्षद दीप चंद, सेवाविृत कर्नल प्रेमचंद, सरपंच जयबीर, सरपंच मुकेश गुढ़ाना, सरपंच सतप्रकाश यादव, सरपंच हरिओम यादव, सुखबीर तंवर, राजकुमार, रमेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, मृतक मनीष के भाई प्रवीण शर्मा, अशोक शर्मा सहित भारी संख्या में महिलाओ सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(सैनी)