पैमा की ओर से ही बनाया जाए बाईपास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैमा की ओर से ही बनाया जाए बाईपास

NULL

पिनगवा: पुन्हाना बाईपास को लेकर अब सभी अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है। पुनहाना के विधायक रहीस खान जहां इस बाईपास को गोधोला होते हुए दललाबास से निकल वाने के लिए लगातार प्रयासरत थे, वहीं हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब इसको भूरयाकी होते हुए पैमा कि ओर से निकलवाने के लिए सीएम दरबार में हाजरी लगा रहे थे लेकिन जैसे ही सीएम दरबार से हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब के पास किसानों सहित सीएम दरबार में बुधवार को सीएम से मिलने का फरमान आया तो औरंगजेब समर्थकों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बुधवार को हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब लगभग तीन दर्जन से अधिक किसानों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके निवास पर किसानों के हलफनामों और बाईपास के नक्शे सहित मिले तो प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के आला अधिकारियों की मौजूदगी में औरंगजेब को भरोसा दिलाया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाईपास पैमा की ओर से ही बनाया जाए। जिस पर हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया और किसानों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिठाई खिलाकर किसानों के हित में लिए गए निर्णय का स्वागत किया।

औरंगजेब ने कहा कि गोधोला की ओर से जो विधायक रहीस खान बाईपास को बनवाना चाहता था, उससे किसानों और आम जनता को कोई लाभ नहीं था बल्कि वो एक चोर बाईपास बनवा रहे थे जिसका यूपी और राजस्थान के बाइक चोरों सहित बदमास किस्म के लोगों को लाभ होता। औरंगजेब ने कहा कि अब पैमा गांव कि ओर से बनने वाले बाईपास का यहां के किसानों सहित आम जनता को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक ईमानदार व साफ छवि वाले जनता के हितेषी नेता हैं जो दिन-रात प्रदेश की तरक्की और विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस सोगात को द देने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। इस अवसर पर सरपंचो के प्रधान भूरू सरपंच, तैयब पूर्व चेयरमैन, मनसूर अली, हामीद सरपंच, सुभाष भाजपा नेता सहित काफी लोग मौजूद थे ।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– आस मोहम्मद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।