लग्जरी एसयूवी​ गिफ्ट मिली थी फर्जी आईपीएस को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लग्जरी एसयूवी​ गिफ्ट मिली थी फर्जी आईपीएस को

फर्जी आईपीएस संदीप शर्मा के पास से बरामद हुई सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार उसे गिफ्ट में मिली

गुड़गांव : फर्जी आईपीएस संदीप शर्मा के पास से बरामद हुई सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार उसे गिफ्ट में मिली थी। पुलिस की जांच में यह सामने आया है। यह कार दिल्ली समेत पूरी एनसीआर में प्रेजिडियम स्कूल चेन के मालिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। फर्जी आईपीएस ने भी हामी भर कहा यह कार उसे गिफ्ट में मिली है। पुलिस ने प्रेजिडियम स्कूल चेन के दिल्ली निवासी मालिक से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि संदीप शर्मा उनके स्कूलों के लिए लाइजनिंग का काम देखते हैं। इसी के लिए उन्होंने यह कार बतौर गिफ्ट दे रखी है।

वहीं डीएलएफ फेज-3 थाना की पुलिस टीम फर्जी आईपीएस संदीप शर्मा को साथ लेकर पंजाब रवाना हो गई। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस टीम गुड़गांव से निकली। गुरुवार रात हुई वारदात के दौरान आरोपित के साथ मौजूद ड्राइवर पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। वारदात के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया था जिसके चलते पुलिस अब आरोपित को साथ लेकर फरार ड्राइवर के संभावित ठिकानों पर उसे ढूंढ रही है। पुलिस का दावा है कि देर रात तक उसे काबू कर लिया जाएगा।

डीएलएफ फेज-3 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि यह कार गिफ्ट में मिली है। ड्राइवर को पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं। पूछताछ भी जारी है। फर्जी डीसीपी प्रकरण में अब एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। फर्जी डीसीपी की सुरक्षा का मामला भी पुलिस की गले की फांस बन गया है। पुलिस अधिकारी अब विवादों में आ रहे हैं।

फर्जी डीसीपी संदीप शर्मा उच्चकोटि के नेताओं से मधुर संबंध रखता था और काफी थानों में धोंस देकर काम भी करवाता था। फर्जी डीसीपी को काफी सं या में पुलिस कर्मी भी मिले थे और पुलिस पीसीआर भी मिली थी। इस मामले ने गुडग़ांव पुलिस की नींद उड़ा दी थी।

(सतबीर भारद्वाज)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।