इनेलो, जेजेपी-आप गठबंधन पर भारी पड़ा एलएसपी-बीएसपी गठबंधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इनेलो, जेजेपी-आप गठबंधन पर भारी पड़ा एलएसपी-बीएसपी गठबंधन

लोकसभा चुनाव में आए नतीजों में लोकतंत्र सुरक्षा पाटी व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश में

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव में आए नतीजों में लोकतंत्र सुरक्षा पाटी व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल रही इनेलो व जेजेपी-आप पर भारी पड़ा है। एलएसपी-बीएसपी गठबंधन के प्रत्याशियों ने सभी सीटों पर खासे वोट लेकर सबको हैरान कर दिया। लोकसभा चुनाव के परिणाम को अगर बारीकी से देखा जाए तो सैनी-मायावती के गठबंधन प्रत्याशियों ने 10 में से 7 सीटों पर तीसरा स्थान हासिल किया। 
वहीं दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी हिसार में दूसरे और तीन जगहों पर तीसरे नंबर पर रही। वहीं इनैलो तीन लोकसभा क्षेत्रों में चौथे और बाकी सात में पांचवें नंबर पर रही। इनैलो प्रत्याशियों में सिरसा से सांसद रहे चरणजीत सिंह रोड़ी अकेले हैं, जिन्हें सर्वाधिक 88093 वोट मिले। बता दें कि  इस लोकसभा चुनाव में एलएसपी-बीएसपी में 8-2 सीटो पर गठबंधन हुआ था। भले ही एलएसपी-बीएसपी में 8-2 पर गठबंधन हुआ हो मगर कई सीटों पर एलएसपी ने बीएसपी के सिंबल पर अपने प्रत्याशी चुनाव में उतार रखे थे। 
23 मई को घोषित हुए लोकसभा चुनाव परिणामो ने साबित कर दिया है कि दलित व पिछड़ों की पार्टी के रूप में पहचान बनाई दोनों पार्टीयों का गठबंधन लोगो को रास आ गया है। भले ही ये चुनाव देश का चुनाव हो मगर इस गठबंधन ने हरियाणा में मजबूत उपस्तिथि दर्ज करवा दी है। इस गठबंधन के प्रत्याशियों ने सभी सीटों पर अपनी खासे वोट लेकर सबको हैरान कर दिया है। 
लोकसभा चुनाव से पहले एलएसपी-बीएसपी के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था। गठबंधन ने सभी सीटो पर अपने प्रत्याशी उतारे जो कि उम्मीद से ज्यादा वोट लेने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में चार जगहों पर रैलियों को भी संबोधित किया था। 
(राजेश जैन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।