लॉकडाउन : CM खट्टर ने किसानों को दिलाया भरोसा, कहा- उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन : CM खट्टर ने किसानों को दिलाया भरोसा, कहा- उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसी बीच

देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर जारी है। इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसी बीच हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने राज्य के किसानों को मंगलवार को (यानी आज) भरोसा दिलाया कि उनकी उपज के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी। 
साथ ही बंद को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से खरीद के लिए खरीद केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। खट्टर ने कहा कि ऐसे किसान जो गेहूं का लंबे समय तक के लिए भंडारण करते हैं उन्हें भत्ता दिया जायेगा। दरअसल खरीद का सिलसिला सामान्य तौर पर एक अप्रैल से शुरू हो जाता है। 
लेकिन राज्य सरकार ने कहा है कि गेहूं की खरीद का समय 20 अप्रैल से और सरसों की खरीद का समय 15अप्रैल से शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने केन्द्र को लिखा है कि किसानों का भुगतान किया जाना चाहिए’’ उन्होंने बताया कि पिछले साल 433 खरीद केन्द्र और मंडियां थीं लेकिन गेहूं की चरणबद्ध तरीके से खरीद के लिए इस मौसम में इनकी संख्या बढ़ा कर 2,000 की गई है। 
यह काम करीब एक माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि खरीद प्रक्रिया में आढ़तियों की मदद ली जाएगी। सरकार डिजिटल माध्यम से उनके खाते में भुगतान करेगी और फिर वे किसानों को खरीद की रकम देंगे। उन्होंने कहा कि सरसों के लिए किसानों को सरकार सीधे भुगतान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।