हिसार : मैं भाजपा के खिलाफ इसलिए बोलता हूँ, ताकि आने वाली पीढ़ी ये ना कहे कि जब देश बर्बाद हो रहा था तो सिद्धू चुप बैठा था। आज हिसार में मैं मोदी के काले चिट्ठे खोलने आया हूं। नरेन्द्र मोदी ने बांस की तरह लंबे-लंबे, लेकिन खोखले वायदे किए। नरेन्द्र मोदी चिल्ला-चिल्ला कर खुद को चौकीदार बता रहा है। देश के 17 लाख करोड़ रूपए अडानी को दे दिए। बैंकों का एनपीए 24 लाख करोड़ रूपए हो गया है और मोदी कह रहा है जागते रहो, भागते रहो। मैं पूछना चाहता हूं कि यही चौकीदारी है।
आम जनता को योग कराया जा रहा है, जबकि पेट खाली है। जेब खाली है और खाते खुलवाए जा रहे हैं। खाने को खाना नहीं है और शौचालय बनवाए जा रहे हैं। सभी कंपनियां विदेशी हैं और बात करते हैं स्वदेशी की। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने स्थानीय मुलतानी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट, भ्रष्टाचार पर नकेल, काला धन वापिस लाने जैसे 342 वायदे किए, लेकिन पिछले पांच साल में एक भी वायदा पूरा नहीं किया। सिद्धू ने कहा कि मोदी फेंकू नम्बर वन है। 2014 में कहता था ना खाउंगा, ना खाने दूंगा, लेकिन सत्ता आते ही 35 हजार करोड़ रूपए सीधे अंबानी को खिला दिए।