कैथल : प्रदेश सरकार बदले की भावना छोड़ जन भावनाओं को ध्यान में रखकर विकास के काम करवाएं क्योंकि जनता ने भाजपा को बड़ी उम्मीद से सत्ता सौंपी थी लेकिन सत्ता प्राप्त करने के बाद भाजपा विकास कराने में पूरी तरह विफल है। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में लगाएं।
यहां भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूं, मेरे दादा परदादा अंग्रेजों से नहीं डरे तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा की धमकी से डरने वाला कहां से होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 साल में प्रदेश में विकास के अनेक काम करवाए थे जिसके बाद भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश भर का विकास थम चुका है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा उन्होंने प्रदेश को शिक्षा का हब बनाया। प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में प्रदेश को नंबर वन प्रदेश बनाया था। भाजपा द्वारा नगर निगम के चुनाव में किए गए जीत के दावे पर हमला बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा सभी जगह हारेगी यह मेरा दावा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में किसानों की हालत किसी से छिपी नहीं है और किसान की दुर्दशा के पीछे सरकार का हाथ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की नीयत ठीक होती तो किसानों के अच्छे दिन होते लेकिन ये भाजपा वाले अच्छे दिन तो नहीं लाए लेकिन मैंने किसानों से वादा किया है कि वो उनके पुराने दिन अवश्य लाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश भर में शुरू की गई रथयात्रा से भाजपा और इनेलो में पूरी तरह बौखलाहट है। 6 चरणों की यात्रा समाप्त हो चुकी है और फरवरी माह से सातवें चरण की यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा जिसका पहिया सीधा चंडीगढ़ जाकर रुकेगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा इनेलो को प्रदेश की जनता ने प्रतिपक्ष के रूप में चुना था लेकिन विपक्ष की भूमिका न निभाकर भाजपा की बी टीम की भूमिका इनेलो ने निभाई है।
दुष्यंत द्वारा बनाई नई पार्टी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो टूटी फूटी पार्टी है जो चुनाव से पहले खत्म हो जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा विकास के दावे तो करती है लेकिन प्रदेश के किसी भी हिस्से में विकास नजर नहीं आ रहा है।
इस मौके पर उनके साथ ओएसडी प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, पीएसओ सतीश राठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अनीता ढुल बढ़सीकरी, प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर कलायत, विधायक जयप्रकाश कलायत,बार एसोसिएशन के प्रधान आरसी गोयल, पूर्व विधायक दिल्लू राम, सुधीर मेहता, दिलबाग मोर, जितेंद्र कादयान, एडवोकेट पीएल भारद्वाज,, प्रदीप पुंडरी, श्याम सुंदर सरपंच कौल, सुभाष मेहला, एडवोकेट दलबीर पुनिया, एडवोकेट सुरेंद्र वोहरा, वीरेंदर, नरेश ढुल, बिक्का, लाखा, नरेश, कप्तान आर्य, मन्नू नैन, सोनू गिल आदि मौजूद रहे।