आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आंबेडकर समाज कल्याण के अध्यक्ष स्वर्ण कुमार ने कहा कि अब आंबेडकर समाज जागरूक है और ऐसे असामाजिक

गुरुग्राम : आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में बजघेड़ा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बाबा साहब आंबेडकर समाज कल्याण के अध्यक्ष स्वर्ण कुमार व सचिव ने बजघ़ेडा थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं शिकायत में उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2014 में भी लोकसभा चुनाव से पहले ठीक इसी तरह यही प्रतिमा खंडित की गई थी। न्यू पालम विहार में आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है।

जिस पर गत 28 मार्च को अज्ञात लोगों ने रात के समय तोड़ फोड़ की थी। जिसकी जानकारी आंबेडकर समाज के लोगों ने 29 मार्च की शाम को देखा तो प्रतिमा खंडित करने की कौशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है बाबा अंबेडकर की मुर्ति खंडित करने में किसी असमाजिक तत्व का हाथ है। और जल्द ही आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा।

क्या कहते हैं समाज के लोग
वहीं चौमा गांव के नंबरदार रणजीत ने कहा कि असमाजिक तत्व के खिलाफ कार्यवाहीं करने के लिए एक महापंचायत करने की जल्द ही तैयारी है। वहीं उन्होंने कहा कि 360 गांवों के आंबेडकर समाज के लोग इस बात को लेकर गुस्से में है कि यह मामला दूसरी बार प्रकाश में आया है।

इस अवसर पर बाबूपुर गांव से कृष्णा सोलकी, दीनदयाल सोलकी पंचायत मैंबर बाबूपुर, जयपाल, राजेन्द्र, राजकुमार, व सराय के गांव के ग्रामीणा इस मामले को लेकर एकजुट हो गए है। आंबेडकर समाज कल्याण के अध्यक्ष स्वर्ण कुमार ने कहा कि अब आंबेडकर समाज जागरूक है और ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटना अच्छी तरह से जानते है, वहीं इस मामले को लेकर आंबेडकर समाज न्यू पालम में एक कार्यक्रम करने की तैयारी में है।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।