'हरित गुरुग्राम मिशन' का शुभारम्भ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हरित गुरुग्राम मिशन’ का शुभारम्भ

NULL

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में जल्द ही माता शीतला देवी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए तीन संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है जिनमें नगर निगम गुरुग्राम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण व श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर-52 स्थित आरडी सिटी में जलवायु संरक्षण समिति द्वारा आयोजित हरित गुरुग्राम-एक प्रयास 2017 कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने सेक्टर-53 में सरस्वती कुंज में पौधारोपण कर समिति द्वारा 10 लाख पौधे लगाने की मुहिम की शुरूआत की तथा करीब 15 करोड़ रुपये की छह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘हर घर हरियाली’ व ‘हर गांव पेड़ की छांव’ योजनाएं चलाकर लोगों का आह्वान किया है कि वे अपने नाम से स्कूल, सड़क, खेत, वन, पार्क व अन्य खाली जगहों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। यह पौधारोपण अभियान तभी सफल होगा जब इसमें हर व्यक्ति अपना पूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि भौंडसी में चंद्रशेखर स्मृति वन विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएसआर के तहत औद्योगिक क्षेत्रों को भी पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों में पैसा लगाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण कोस्वच्छ रखने के लिए पेड़ों की संख्या बढऩा जरूरी है।

इस अवसर पर गुरुग्राम के मंडलायुक्त डा. डी सुरेश, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी वी. उमाशंकर, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त हरदीप सिंह, हुडा प्रशासक यशपाल यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ठ, अतिरिक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, जिला महामंत्री मनोज शर्मा व अनिल गंडास, भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक, मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव, जलवायु संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष अरिदमन सिंह बिल्लू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।