राजकीय सम्मान केे साथ पैनी चौधरी को अंतिम विदाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजकीय सम्मान केे साथ पैनी चौधरी को अंतिम विदाई

NULL

करनाल : भारतीय नौ सेना में इंडियन पोस्ट गार्ड में को-पायलट के पद पर तैनात करनाल की बेटी पैनी चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ मॉडल टाऊन स्थित शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दी पेनी चौधरी को अंतिम विदाई दी गई। सरकार की और से मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंन्द्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज पुनिया, भाजपा नेता कृष्ण गर्ग, इनेलो नेता ओमप्रकाश सलूजा, पूर्व मंत्री शशीपाल मेहता, एसडीएम नरेन्द्र मलिक, डीएसपी, एस.एच.ओ समेत भारतीय नौ सेना के करीब आधा दर्जन अधिकारी तथा हरियाणा पुलिस के कई जवान मौजूद थे। बुधवार शाम को पैनी चौधरी का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके निवास पर लाया गया था।

पैनी चौधरी के शव पर भारतीय तिरंगा लिपटा हुआ था। 26 साल की पैनी चौधरी की दो दिन पहले ही मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सुबह उनके निवास पर पैनी चौधरी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया। घर के बाहर लोगो की भारी भीड़ मौजूद थी। लोगो ने पैनी चौधरी अमर रहे के नारे लगाए। बाद में फूलो से सुस्जित एक वाहन में उनका पार्थिव शरीर शिवपुरी लाया गया। इस दौरान हरियाणा पुलिस तथा भारतीय नौ सेना की ओर से पैनी चौधरी को सलामी दी गई।

हरियाणा पुलिस के 5 जवानो ने शस्त्र उल्टे कर उन्हे सैल्यूट किया और पुलिस के जवानो द्वारा 5 फायर किए गए। बाद में उनके पिता गुरमित चौधरी और उनके बेटे ने पैनी चौधरी को मुखागिनी दी। प्रशासन और नौ सेना की तरफ से इससे पहले उन्हे पुष्प अर्पित किए गए। शिवपुरी में सैकड़ों लोग मौजूद थे। लोग परिवार के सदस्यो को ढ़ांढस बंधा रहे थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– हरीश/आशुतोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।