फतेहाबाद : जिले के टोहाना उपमंडल के गांव धारसुल में पुलिस को छापेकारी के दौरान गांव के एक घर में बनी पानी की टैंकी से भारी मात्रा शराब व बीयर की पेटिया मिली है। पुलिस ने फतेहाबाद में सिरसा रोड़ व व भूना क्षेत्र के गांव बैजलपुर के पास भी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। डीएसपी जगदीश काजला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए प्रभारी कुलदीप गढवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव धारसुल में रघुबीर नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा तो मकान में 533 पेटी शराब व 37 पेटी बीयर की बरामद की।
वहीं दूसरे मामले में भूना पुलिस में तैनात एएसआई दयाराम ने अपनी टीम के साथ गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बैजलपुर नहर पुल के पास एक गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 1530 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। वहीं तीसरे मामले में आबकारी स्टाफ फतेहाबाद प्रभारी रोहताश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सिरसा रोड़ से गस्त के दौरान एक व्यक्ति से 684 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।
– सुनील सचदेवा