केएमपी एक्सप्रेस-वे शुरू होने से गुरुग्राम की दशा सुधरेगी : नरबीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केएमपी एक्सप्रेस-वे शुरू होने से गुरुग्राम की दशा सुधरेगी : नरबीर

राव नरबीर सिंह ने कहा कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे का मानेसर से कुंडली तक का दूसरा भाग

गुरुग्राम : हरियाणा के लोक निर्माण भवन तथा नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे का मानेसर से कुंडली तक का दूसरा भाग 15 जुलाई से पहले शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का पलवल से मानेसर तक का हिस्सा पहले ही 5 अप्रैल 2016 को शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे शुरू होने से गुरुग्राम की दशा सुधरेगी और जहां एक ओर इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर, डीजल के वाहनों से गुरूग्राम में होने वाले प्रदूषण का स्तर भी कम होगा। राव नरबीर सिंह ने कहा कि केएमपी बनने के बाद उनका प्रयास रहेगा कि डीजल की गाडिय़ां केएमपी एक्सप्रेस-वे से गुरूग्राम शहर की तरफ ना आए और यहां केवल सीएनजी या इलेक्ट्रिक वाहनों को ही आने की अनुमति मिले।

राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के सेक्टर 10 ए में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने इस सेक्टर में अंदरुनी सड़कों की मरम्मत के लगभग ढाई करोड रुपए से पूरे होने वाले कार्यों का शुभारंभ भी किया। इस सेक्टर की काफी सड़के पहले बन चुकी है और बची हुई सड़कें अब इस परियोजना में पूरी की जाएंगी, सभी सड़कें आरएमसी से बनेगी। इस सेक्टर के अलावा राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम जिला के गांव खांडसा में एक ओपन जिम का उद्घाटन किया और सेक्टर 15 भाग 2 की मार्केट में एससीओ नंबर 11 व 12 में फिनकेयर नामक लघु वित्तीय बैंक का भी उद्घाटन किया। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव यादव ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि यह बैंक दक्षिणी और पश्चिमी भारत में बहुत सक्रिय है। उन राज्यों में इस बैंक के लगभग 500 कार्यालय है और गुरुग्राम में बैंक का यह पहला कार्यालय खोला गया है।

राजीव यादव ने यह भी बताया कि लगभग 11 महीने पुराने इस बैंक में 4500 कर्मचारी कार्यरत हैं और लगभग 11 लाख ग्राहक है। आज के अपने कार्यक्रमों में राव नरबीर सिंह अपनी बेबाक शैली में बोलते हुए नजर आए। उन्होंने यह कहने में भी संकोच नहीं किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग्यता के आधार पर भर्ती करने का गैर राजनीतिक निर्णय लेकर व्यवस्था में परिवर्तन किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति ऐसा निर्णय नहीं ले सकता था चाहे वे स्वयं भी उनके स्थान पर होते तो वे भी ऐसा कठिन निर्णय नहीं ले पाते।

उन्होंने कहा कि पहले भर्ती के समय एक विधायक को 15 से 20 सीटें मिलती थी लेकिन अब मनोहर सरकार में किसी विधायक को एक भी सीट नहीं मिली लेकिन पुलिस भर्ती में 4500 में से 1800 बच्चे दक्षिण हरियाणा के जिलों से भर्ती हुए हैं क्योंकि भर्ती पूर्ण रुप से मेरिट के आधार पर की गई है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि योग्यता हमारे बच्चों में पहले भी थी परंतु राजनीतिक सिफारिश नहीं थी। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जमकर तारीफ की और कहा कि पिछले 30-40 सालों की तुलना में पिछले इन 3 सालों में गुरुग्राम में विकास के काम ज्यादा हुए हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– सतबीर, अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।