आज वीर मंगल पांडे गऊशाला का शिलान्यास करेंगी श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज वीर मंगल पांडे गऊशाला का शिलान्यास करेंगी श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा

वीर मंगल पांडे क्रांतिकारी मंच की ओर से शहीद वीर मंगल पाण्डे का शहीदी दिवस को मानव सेवा

करनाल : शहीदे आजम वीर मंगल पांडे क्रांतिकारी मंच की ओर से शहीद वीर मंगल पाण्डे का शहीदी दिवस 22 जुलाई को मानव सेवा संघ में मनाया जायेगा। मंच की अध्यक्षता स्वामी प्रेम मुर्ति करेंगे। जबकि करनाल के सांसद श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा की धर्मपत्नी तथा वरिष्ठ नागरिक क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। विभिन्न प्रांतों से आये हुए पदाधिकारियों, मंगल पांडे क्रांतिकारी मंच के बारे में विचार प्रकट करेंगे।

संत समाज की कृपा से क्रांतिकारी अमर शहीद वीर मंगल पांडे की शहीदी दिवस एवं सभी शहीदों की याद में वीर मंगल पांडे गऊशाला पराशर तीर्थ काछवा रोड बहलोलपुर का शिलान्यास श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता निशांत यादव आईएएस एडीसी करनाल, संदीप कुमार आईएएस एसडीएम बरनाला पंजाब करेंगे।

वैद्य देवेन्द्र बत्तरा, गोपाल गोस्वामी उपाध्यक्ष हरियाणा गौशाला संघ, ओम प्रकाश अरोड़ा प्रधान पराशर तीर्थ एवं नन्दीशाला, प्रगति शर्मा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, बाल किशन शर्मा बीजेपी, राजकुमार शर्मा अधिवक्ता, सुरेश शर्मा बड़ौता अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, शशीकांत शर्मा अधिवक्ता, नरेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, सुरेश भारद्वाज गैस एजेंसी काछवा, बहन के. गीता मुरेठी तेलगाना आदि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी पं. हरपाल गौड़ तथा सुभाष गुरेजा ने दी।

– हरीश चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।