डेरा हिंसा मामले के बाद खट्टर का इस्तीफे से साफ इन्कार, कहा अदालत के हर आदेश का पालन किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेरा हिंसा मामले के बाद खट्टर का इस्तीफे से साफ इन्कार, कहा अदालत के हर आदेश का पालन किया

NULL

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि गुरमीत राम रहीम प्रकरण में राज्य सरकार ने अदालत के हर आदेश का पालन किया और अब राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है। श्री खट्टर ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष की उनके इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से भाजपा अध्यक्ष को सभी संबंधित रिपोर्टों से अवगत कराया गया है और अब सब चीजें ठीक हो गयी हैं।

manohar lal khattar

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार ने बड़े धैर्य और संयम के साथ काम किया तथा अदालत के हर आदेश का पालन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है और उनकी सरकार ने सही समय पर उचित कदम उठाये। गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद भड़की ङ्क्षहसा में 38 लोगों के मारे जाने के मद्देनजर विपक्ष द्वारा उनका इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में सब कुछ ठीक ठाक रहा है और इस्तीफा मांगने वाले इस्तीफा मांगते रहते हैं।

1 951

पंचकूला की केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत में राम रहीम को दोषी करार देने के बाद हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में डेरा समर्थकों ने ङ्क्षहसा और आगजनी की थी जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ गयी थी। इस पर विपक्ष ने सरकार की कड़ी आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।