शानदार होगा खट्टर की यात्रा का आगाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शानदार होगा खट्टर की यात्रा का आगाज

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कालका विधानसभा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का शानदार आगाज

पंचकूला : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कालका विधानसभा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का शानदार आगाज होगा। इसकी तैयारियों को लेकर यात्रा दिवस प्रभारी एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने वरिष्ठ नेताओं के साथ पूरे रूट का निरीक्षण किया और इस दौरान की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता, विधायक लतिका शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लोकसभा निगरानी प्रभारी श्याम लाल, संजीव कौशल, गगन चौहान के साथ कालका माता मन्दिर में पूजन से लेकर गांधी चौक, कालका सब्जी मंडी में होने वाली सभा और निर्धारित रूट के दौरान आने वाले स्वागत स्थानों का मुआयना किया। 
उन्होंने जगह-जगह होने वाली पुष्प वर्षा के साथ-साथ सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धर्मपुर मोड़, व्हाइट हाउस पिंजौर, भाजपा कार्यालय, अमरावती, चंडी मंदिर, माजरी चौक, रामगढ़, बरवाला, मौली, रायपुररानी होते हुए कालका, पंचकूला विधानसभा के दायरे में आने वाले बिंदुओं का अवलोकन किया।  
इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है, वहीं आमजन में उनके स्वागत को लेकर उत्सुकता है। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में बिना भेदभाव के विकास और कुशासन की परंपरा को बदलते हुए जनता का शासन स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।