खट्टर लगाएंगे हर महीने खुला दरबार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खट्टर लगाएंगे हर महीने खुला दरबार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र करनाल के लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर

करनाल : विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरूआत को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र करनाल के लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के समक्ष कुल 216 शिकायतें आई, जिनमें से करीब पौने 200 फरियादियों की बात सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निवारण करने के आदेश दिए। 
मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात कहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पंचायत भवन परिसर में एक पंजीकरण डैस्क लगाया गया था, जहां से शिकायतकर्ताओं को टोकन मिले और तदानुसार ही बारी-बारी से उनकी सुनवाई हुई। फरियादियों के लिए पंचायत भवन परिसर में बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी। 
मंच पर मुख्यमंत्री के साथ घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इन्द्री के विधायक राम कुमार कश्यप, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा जिला प्रधान जगमोहन आनन्द, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, मेयर रेणु बाला गुप्ता, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया, नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव भी मौजूद थे। 
जन सुनवाई से पहले मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता को बताया कि कुछ समय के अंतराल के बाद हल्के के लोगो से मिलना हुआ है। चुनाव में अपनी जीत को लेकर उन्होंने करनाल की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि करनाल में उनका पहले की तरह रूटीन प्रवास रहेगा, कोशिश रहेगी कि ऐसे खुले दरबार महीने में कम से कम दो बार लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि खुले दरबार में जितनी भी समस्याएं आएंगी, उनका समाधान करवाएंगे। 
सरफाबाद माजरा से आए एक फरियादी ने शिकायत की कि उनके गांव में सामुदायिक केन्द्र की मंजूरी हुई थी, उसके निर्माण के लिए धनराशि भी जारी हुई, लेकिन अभी तक नहीं बना। मुख्यमंत्री ने बीडीपीओ करनाल को निर्देश दिए कि वे इस तरह की समस्याओं के लिए गांवो के टूर किया करें और अगले एक सप्ताह में इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करें। 
अपने गांव में बिजली की निर्बाध आपूर्ति रखने के लिए एक व्यक्ति ने मैटरो लाईन फीडर से जोडऩे की फरियाद की। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि बिजली से सम्बंधित उपभोक्ताओं की जो भी शिकायतें हैं, उनका निवारण करने के लिए बिजली निगम के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उप मण्डल स्तर पर 40-50 गांवो के उपभोक्ताओं का शिविर लगाकर उनकी समस्याएं हल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।