गुरुग्राम : हरियाणा सीएसआर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) समिट-2018 का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को करेंगें। यह राज्य स्तरीय समारोह सेक्टर-29 स्थित पारवग्रिड के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस मौके सीएसआर में अब तक बेहतरीन कार्य करने वाले कारपोरेट्स, जिलों, ऑफिसर्स को सम्मानित करेंगें। साथ ही सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड की वेबसाइट भी लांच की जाएगी। वहीं कुछ एमओयू भी साइन किए जाएंगें। सीएसआर फंड के सही इस्तेमाल के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बनाई जाएगी, जो प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित परियोजनाओं तथा सरकारी विभागों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीएसआर फंड के यूटिलाइजेशन का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में मल्टी नेशनल कंपनियां काफी संख्या में होने के कारण इसे सीएसआर का हब समझा जाता है। गुरूग्राम प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां सीएसआर फंड के यूटिलाइजेशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, जिसके माध्यम से कंपनियों को सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टेक्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीएसआर सिंगल विंडो बनने उपरांत गुरूग्राम जिला में सीएसआर के तहत लगभग 200 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया गया है। उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के मुताबिक इस वेबसाईट पर सरकारी विभाग के मुख्यालयों व जिलों की आईडी बना ली गई है।
इस वैबसाईट के माध्यम से कंपनियों को अपने स्तर पर सीएसआर प्रोजेक्ट यानी ‘शैल्फ ऑफ प्रोजेक्ट भी डालने का विकल्प दिया गया था। यदि कोई कंपनी सीएसआर के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहती है तो वह वैबसाईट के माध्यम से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकती थी।इसके अलावा कंपनियां सीएसआर के तहत अपने प्रोजेक्ट की अनुमति के लिए भी वैबसाईट पर अप्लाई कर सकेंगी।
सीएम मनोहर लाल करेंगे सीएसआर समिट- 2018 का उद्घाटन
(सतबीर भारद्वाज)