ईवीएम में नहीं कांग्रेस की नीयत में खोट : खट्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईवीएम में नहीं कांग्रेस की नीयत में खोट : खट्टर

जींद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा अब जनता के बीच कई प्रकार के लोग आकर कई

जींद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने सकारात्मक कदम उठाते हुए देश और जनहित में जो काम किये है उसी के नतीजन आज देशभर की जनता दोबारा से कमल का फूल खिलाने का मूड बना चुकी है। हमे तो केवल देशहित में ही सोचना है। रही बात विरोधियों की तो वे एक-दूसरे के कांटे निकालने के चक्कर में ही मशगूल है। मुख्यमंंत्री रविवार को जींद में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने नरवाना में भी जनसमर्थन रैली को सम्बोधित किया।

जींद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच कई प्रकार के लोग आकर कई तरह के प्रश्न करेंगे। कभी कोई किसान तो कभी युवक तो कोई महिला व बुजुर्ग की करेगा। कोई पुलवामा की बात करेगा तो कोई आतंकवाद की बात करेगा लेकिन लोग इन बातों का एक ही जवाब दे देते हैं कि आवेगा तो मोदी ही। सभी प्रश्रों का एक ही जवाब है वो है नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि विदेश के लोग भी वो भी मोदी के नारे लगाते हैं। जब उनसे मोदी का अर्थ पूछा जाता है तो वो बताते हैं कि मैन ऑफ डवैलप्मेंट ऑफ इंडिया।

अगर भारतवर्ष का कोई विकास कर सकता है तो वह केवल नरेंद्र भाई मोदी हैं। उन्होंने कहा कि माहौल देश में बना है तो 12 मई को हम इस माहौल को कैश करेंगे। कार्यकर्ताओं को अब बचे हुए दिनों में जी-जान से मेहनत करनी है। सारे देश में लोग यही कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे लेकिन हमें यह प्रयत्न करना होगा कि जनता को तैयार करेंगे और 12 मई को उस पर घर से ला कर कमल के बटन दबाने के लिए कहेंगे। तभी हमारा मनतव्य हल होगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आएगा तो कांग्रेस वाले लोग यही कहेंगे कि ईवीएम खराब है। क्योंकि उन्हें वहम हो गया है। जहां हारते हैं तो वहां तो कहते ही हैं लेकिन जहां जीत जाते हैं वहां भी ईवीएम खराब होने की बात कह देते हैं।

कांग्रेस वालों ने राजस्थान में भी यही कहा और छत्तीसगढ़ में भी यही कहा। जब चुनाव आयोग इन्हें बुलाता है कि आओ जांच करो तो ये लोग फिर एक दूसरे का मुंह देखते हैं। ईवीएम की सच्चाई जानने के लिए कांग्रेस वाले जाते ही नहीं है, उन्हें बस केवल झूठ ही बोलना है। एक रेडियो झूठिस्तान चलता था आज इनका घर झूठिस्तान बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के झूठ पर भरोसा नहीं करना है। इन लोगों के झूठ भी पकड़े जा रहे हैं। पुलवामा घटना में इन लोगों का चेहरा बेनकाब हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।