ट्रेन को खट्टर ने दिखाई हरी झंडी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्रेन को खट्टर ने दिखाई हरी झंडी

NULL

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन अवसर पर पटना साहिब में समागम में शामिल होने के लिए हरियाणा से जाने वाली श्रद्धालुओं की निशुल्क विशेष यात्री रेलगाड़ी को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार महापुरूषों की जयंतियां मना रही है। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों की जयंती मनाने से समाज को प्ररेणा मिलती है ताकि महापुरूषों व संतों द्वारा दिखाए मार्ग पर हमें प्रशस्त होता रहे हरियाणा सरकार श्री गुरू गोविन्द सिंह जी, श्री कबीर जी,श्री गुरू रविदास जी, महर्षि वाल्मीकि जी व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मना रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा से पटना साहिब जाने वाले कुल 3013 श्रद्धालुओं की निशुल्क यात्रा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा दो विशेष रेलगाड़ी चलवाई गई हैं। श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन पर पटना साहिब में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक समागम में ये श्रद्धालु शामिल होंगें और 26 दिसबर को वापस आएंगे। हरियाणा प्रदेश में भी 12 फरवरी से करनाल में श्री गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती समारोह प्रारंभ हई और 17 नवंबर को यमुनानगर में समापन हुई। उल्लेखनीय है कि श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन अवसर पर हरियाणा से पटना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की निशुल्क यात्रा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अंबाला व सिरसा से दो निशुल्क यात्री रेलगाडय़िां चलवाई गई।

विशेष यात्री रेलगाड़ी को झंडी दिखाने के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पटना जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा की मंगल कामनाएं की। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के श्रदालुओं के विशेष रेलगाडय़िा चलाने पर रेलवे का आभार व्यक्त किया।सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से बातचीत की। इस अवसर पर सिख समाज के लोगों ने मुखयमंत्री को सिरोपे भेंटकर स्वागत किया। सफदरजंग रेलवे स्टेशन से विशेष यात्री रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर पटना साहिब के लिए रवाना किए जाने के दौरान विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा,विधायक श्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी व हरियाणा के सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक श्री समीर पाल सरों मौजूद रहे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।