खट्टर ने की करनाल पर धन वर्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खट्टर ने की करनाल पर धन वर्षा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान करनाल जिले को आज करीब

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान करनाल जिले को आज करीब 109 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। खट्टर ने जिले की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और इतनी ही परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें असंध विधानसभा क्षेत्र में 6.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सब डिपो बस स्टैंड, असंध न्यायिक परिसर में 1.30 करोड़ रूपये से निर्मित वकीलों के चैम्बर तथा असंध शहर के वार्ड संख्या एक में 2.33 करोड़ लाख रुपये की लागत से फाइव पौंड सिस्टम का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और एक का शिलान्यास किया। 
इनमें 9.13 करोड़ रूपये की लागत से बसताड़ में आईटीआई, राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुरा (घरौंडा) में 4.03 करोड़ रुपये की लागत के विज्ञान खंड, कम्बोपुरा गांव में 2.05 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा निर्मित सामुदायिक केंद, और ऊंचा समाना गांव में करीब 40 लाख रुपये की लागत से स्वागत गेट का उद्घाटन तथा 11.32 करोड़ रुपये की लागत के रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे रोड-घरौंडा सम्पर्क मार्ग कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इंद्री विधानसभा क्षेत्र में 3.92 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किए गए कैनाल रैस्ट हाऊस का उद्घाटन भी किया। 
इसके अलावा उन्होंने करनाल विधानसभा क्षेत्र की दो परियोजनाओं का उद्घाटन और दो परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने जिला अदालत में वकीलों के लिए नए चैंबरों के निर्माण का शिलान्यास किया।   खट्टर ने नीलोखेड़ विधानसभा क्षेत्र में 54 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 4.65 करोड़ रुपये की लागत से तरावड़ का नया विश्राम गृह, लगभग छह करोड़ रूपये की लागत से निसिंग में विश्राम गृह, 17.83 करोड़ रुपये की लागत से नीलोखेड़ सीएचसी में बिस्तरों की संख्या में विस्तार, 18.68 करोड़ रुपये की लागत के राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्तली, लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से माजरा रोड़न में स्टेडियम, 2.44 करोड़ रु. की लागत से सीकरी गांव में स्टेडियम का निर्माण कार्य और 2.68 लाख रु.की लागत से समानाबाहू में स्टेडियम का शिलान्यास शामिल है। 
इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज, घरौंडा के विधायक हरविन्द, कल्याण, नीलोखेड़ के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता, राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप और अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इंद्री में उधम सिंह चौक पर लोगों को सम्बोधित करते हुये श्री खट्टर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में इंद्री में लगभग 1300 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। 
इनमें इंद्री में हर्बल पार्क, पश्चिमी यमुना नहर पर पुलों का निर्माण, सीएचसी को 50 बैड का अस्पताल बनाना, अंतरराष्ट्रीय तरणताल का निर्माण, इंद्रगढ़ में खेल स्टेडियम, कुजंपुरा को ब्लॉक का दर्जा देना, चौरपुरा में आईटीआई का निर्माण, इंद्री में विश्राम गृह का निर्माण, इंद्री-लाडवा रोड फोरलेनिंग जैसे अनेकों कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।