खट्टर ने रखी प्रदेश के 19वें मेडिकल कालेज की नींव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खट्टर ने रखी प्रदेश के 19वें मेडिकल कालेज की नींव

नारनौल शहर के बाइपास के नजदीक स्थित गांव कोरियावास में 80.63 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कालेज

नारनौल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के 19वें तथा महेंद्रगढ़ जिले के पहले मेडिकल कालेज की नींव रखी। नारनौल शहर के बाइपास के नजदीक स्थित गांव कोरियावास में 80.63 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कालेज पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा उन्होंने लगभग 136 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तथा नांगल चौधरी, अटेली व नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपए की नई घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव के संयोजन में जन विकास रैली को भी संबोधित किया। जन विकास रैली में मौजूद अपार जनसमूह से गदगद मुख्यमंत्री ने जिले के नागरिकों को मेडिकल कालेज की बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने योजना बनाई है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज बनाया जाए। इसी कड़ी में आज इस इलाके में इसकी नीवं रखी जा रही है।

यह मेडिकल कालेज 24 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें 500 बैड की क्षमता का अस्पताल भी बनेगा तथा एमबीबीएस में हर वर्ष 100 छात्रों को दाखिला मिलेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के इस इलाके के लोगों को 100-150 किलोमीटर दूर ईलाज के लिए जाना पड़ता था। इसके निर्माण के बाद न केवल बेहतर ईलाज की सुविधाएं मिलेंगी बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा बनने के बाद से ही नहरों का निर्माण तो हुआ लेकिन पानी का सही वितरण न होने के कारण यह इलाका पीछे रह गया था।

भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले सभी पंप हाउसों को 143 करोड़ रुपए की लागत से बदलने का काम किया और 300 में से 293 टेल तक पानी पहुंचाया। सीएम ने कहा कि हमने एसवाईएल की लड़ाई भी लड़ी है और साथ-साथ पानी का समान बंटवारा भी किया है ताकि उपलब्ध पानी सभी क्षेत्रों में बराबर पहुंचे। पहले केवल एसवाईएल के पानी पर राजनीति होती रही है। उन्होंने कहा कि दो साल बाद जब लखवार डैम बनकर तैयार हो जाएगा तो 47 फीसदी हिस्सा हरियाणा को मिलेगा।

इसके अलावा अगले सप्ताह रेणुका-किसाउ डैम का एमओयू साइन हो जाएगा जिसका सबसे अधिक फायदा दक्षिणी हरियाणा को मिलेगा। श्री लाल ने कहा कि हमने किसानों की आय बढ़ाने का काम किया है। पहली बार प्रदेश के इतिहास में गेहूं से महंगा बाजरा खरीदा गया है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के माध्यम से सरकार ने 1950 रुपए में किसानों का एक-एक दाना खरीदा है। इसका फायदा भी सबसे अधिक इसी जिले को हुआ है।

पीब्डल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक जितनी भी सरकारें बनीं वो अहीरवाल ने बनवाई, लेकिन बाद में यह इलाका विकास से वंचित रहा। पहली बार एक ऐसी पारदर्शी सरकार बनी है, जिसमें हर काम पारदर्शी तरीके से व योग्यता के साथ होता है। हरियाणा बनने के बाद प्रदेश में 15 नेशनल हाइवे बने लेकिन इन चार साल में 15 नए नेशनल हाइवे बनाने का काम चल रहा है।

इस मौके पर हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव तथा नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने भी अपने-अपने हलकों के लिए मांगें रखी जिन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पर अधिकारियों की रिपोर्ट आते ही लगभग सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर बाबा बालकनाथ, बीजेपी जिला प्रधान शिव कुमार मेहता, एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन गोबिंद भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, रमेश तंवर, सीताराम, सत्यव्रत शास्त्री, एम्स से आए डा. डीएन शर्मा, जिला प्रमुख राजेश देवी, नगर परिषद चेयरपर्सन भारती सैनी, कंवर सिंह यादव, दयाराम, अजीत यादव व विजय सांगवान के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

– नांगल चौधरी, महेश कुमार, रामचन्द्र सैनी, दलबीर जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।