हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर को लेकर पैदा हुए विवाद पर भाजपा हाईकमान ने दोटूक कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही सर्वे सर्वा हैं। पार्टी महासचिव व हरियाणा प्रभारी ने कहा है कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है।
कुछ गलतफहमियां रही होंगी जो कि दूर हो गई हैं। उधर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा कि अनिल विज से हमारी बातचीत हो गई है, कोई समस्या नहीं है। लोग कयास लगा रहे हैं, कयास लगाने में कोई टैक्स नहीं लगता। हरियाणा प्रभारी ने कहा कि मेरी सीएम और गृह मंत्री दोनों से बातचीत हो चुकी है।
इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। इतना बड़ा मामला नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार चल रही है और सरकार के सर्वे सर्वा मुख्यमंत्री ही रहते हैं। गृहमंत्री के जो कार्य हैं वह भी कर रहे हैं, इसको लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं हैं।