खट्टर सरकार ने हरियाणा को किया कलंकित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खट्टर सरकार ने हरियाणा को किया कलंकित

NULL

महेन्द्रगढ़: अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में मौजूद प्रदेश सरकार ने विकास का कोई भी कार्य नहीं किया है अपितु हरियाणा के विनाश का काम किया है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट है, आम व्यक्ति डर के साय में जी रहा है। सच्चाई तो यह है कि इस खट्टर सरकार ने हरियाणा को पूरे विश्व में कलंकित करने का काम किया है। जो सरकार प्रदेश के लोगों की जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उक्त विचार आज स्थानीय यदुवंशी शिक्षा निकेतन के ऑडिटोरियम में प्रतिपक्ष के नेता चौ. अभय सिंह चौटाला ने इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये। इनेलो नेता श्री चौटाला यहां आगामी 25 सितम्बर को भिवानी में होने वाली स्व. चौ. देवीलाल के जन्मदिन पर प्रस्तावित संघर्ष संकल्प रैली के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने आए थे।

यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में क्षेत्रिय इनेलो पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि क्षेत्र से भारी संख्या में लोग आगामी 25 सितम्बर को भिवानी पहुंच कर रैली में अपनी हाजरी दर्ज करायेंगे तथा पुरानी रैलियों के रिकार्ड तोडऩे का काम करेंगे। इस अवसर पर इनेलो जिला प्रधान सत्यवीर नौताना, कंवर सिंह कलवाड़ी, पूर्व सांसद कैप्टन इन्द्र सिंह, होशियार सिंह, राव बहादुर सिंह, सत्यवीर बढ़ेसरा, विद्यानन्द लाम्बा, जसबीर ढिल्लो, बजरंग लाल अग्रवाल, सुदेश ढिल्लो, निर्मला तंवर, मंजू चौधरी, उर्मिला, रमेश पालड़ी, रवीन्द्र गागड़वास, राजकुमार, दिनेश बल्ली, कैलाश पालड़ी, लक्खी सोनी, संजीव तंवर, अमर सिंह सहित अनेकों इनेलो पदाधिकारी एवं हजारों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

– प्रताप शास्त्री, राजेन्द्र ढींगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।