खट्टर सरकार ने युवाओं के अरमानों पर फेरा पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खट्टर सरकार ने युवाओं के अरमानों पर फेरा पानी

NULL

पंचकूला : खट्टर सरकार ने हरियाणा के युवाओं की मेहनत, सपनों व अरमानों से विश्वासघात किया है। झूठी ईमानदारी का स्वांग रचने वाली खट्टर सरकार में नौकरियों की मंडी लगती रही और युवाओं का भविष्य बिकता रहा। हरियाणा के सबसे बड़े नौकरी भर्ती घोटाले से यह साफ हो गया है। क्या कारण है कि मुख्यमंत्री, श्री खट्टर कर्मचारी चयन आयोग को बर्खास्त करने से घबरा रहे हैं। क्या कारण है कि भाजपा सरकार, भर्ती घोटाले की निष्पक्ष न्यायिक जांच से पल्लाझाड़ रही है? क्या कारण है कि एक साल से पुलिस व सरकार की जानकारी के बावजूद नौकरियां बिकती रहीं और मुख्यमंत्री आंख मूंदे रहे? समय आ गया है किया तो मुख्यमंत्री, श्री खट्टर कर्मचारी चयन आयोग को बर्खास्तकर निष्पक्ष जांच करवाएं वरना उन्हें एक दिन भी मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ये शब्द भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पंचकुला में एकभव्य युवा-महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे।

श्री सुरजेवाला ने सम्मेलन के आयोजकों श्री संजीव शर्मा व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा चौहान व श्रीमती रंजीता मेहता को गांव-गांव जाकर कांग्रेस की अलक जगाने के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केकार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर खट्टर सरकार की पोल खोल हरियाणा की जनता को जागृत करना है। मुख्यमंत्री, श्री खट्टर पर सीधा राजनैतिक हमला बोलते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ तो पारदर्शिता चिल्लाते रहे और पर्दे के पीछे नौकरियों की मंडी चलती रही। आज दो- चार बाबुओं को बलि का बकरा बनाकर मुख्यमंत्री झूठी वाह- वाही लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मैंने इस मुद्दे को उठाया तो हरबार ‘पकौड़ा भक्तों’ ने मुझ पर व्यक्तिगत हमले किये। कभी पिछली सरकारों काहवाला दिया गया कभी क्षेत्रवाद की दुहाई दी, पर जवाब नहीं दिया।

सच यह है कि खट्टर सरकार ने युवाओं से धोखा किया है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि काहे को मूर्ख बनाते हैं साहेब? मोदी जी के शब्दों मेंकहूं, तो सबको पता है कि रेनकोट पहनकर स्नान किया जा रहा है और हरियाणाके युवाओं के भविष्य को बेचा जा रहा है। महिलाओं पर हो रहे निरंतर हमलों, अनाचार व अत्याचार की चर्चा करते हुए, सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा शासन में गैंगरेप व बलात्कार की हो रही निरंतर घटनाओं ने हरियाणा को क्राईम हब बना दिया है। बेटियों से हो रहे अनाचार, छेड़छाड़, वहशीपन और बलात्कार ने पूरी मानवता को शर्मसार किया है। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार का कानून व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं रहा।

सुरजेवाला ने कहा कि राज्य में 2016 में हत्या के 1090, बलात्कार के 1198, सामूहिक बलात्कार के 191 और अपहरण के 4,019 पीडि़त मामले दर्ज हुए, जिसका मतलब है कि प्रदेश में हर रोज लगभग तीन हत्याएं, तीन बलात्कार और11 अपहरण की घटनाएं घटीं और सबसे अधिक सामूहिक बलात्कार के मामलों में हरियाणा प्रदेश पूरे देश में बदनाम हो गया है। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था का दीवाला निकला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारअपराधों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। यह सरकार केवल ईवेंट मैनेजमेंट सरकार बनकर रह गई है, प्रदेश में कुछ भी घटित हो रहा हो, इसकी ओर सरकार को कोई ध्यान नहीं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।