खट्टर ने लड़कियों पर दिया अटपटा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खट्टर ने लड़कियों पर दिया अटपटा बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जुबान एक बार फिर फिसली है। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ और

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जुबान एक बार फिर फिसली है। उन्होंने कहा कि छेड़छाड़ और रेप की 80 फीसदी घटनाएं जानकारों के बीच होती हैं। खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में एक कार्यक्रम के दौरान वह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि कई बार तो ऐसा होता है कि लड़के-लड़की साथ घूमते हैं।

बाद में उनबन हो जाती है तो लड़की रेप का आरोप लगा देती है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये घटनाएं जो हैं रेप और छेड़छाड़ की, 80 से 90 फीसदी जानकारों के बीच में होती हैं। काफी समय के लिए इकट्ठे घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई उस दिन उठाकर एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया।

मनोहर लाल खट्टर का यह बयान उनके राजनीतिक विरोधियों को उनके खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका दे सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बलात्कार के संदर्भ में ‘महिला विरोधी’ टिप्पणी की है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

जब संस्कृति की छटा बिखरती है तो लघु भारत के दर्शन होते हैं : खट्टर

सुरजेवाला ने ट्विटर पर खट्टर के एक कथित बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘महिला विरोधी-खट्टर सरकार, करे बेटियों का तिरस्कार! हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी। सुरजेवाला ने दावा किया” खट्टर जी ने कहा है- बलात्कार की अधिकतम घटनाएं उनके साथ होती हैं जो बाहर उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है। बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक।”

उन्होंने कहा कि अपने इस बयान के लिए खट्टर को माफी मांगनी चाहिए। फिलहाल इस मामले में बीजेपी से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी ने खट्टर से माफी मंगवाने की कांग्रेस की मांग पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। खट्टर के इस बयान के बाद कांग्रेस की ओर से उनके खिलाफ राज्य में मोर्चा खोला जा सकता है। इससे पहले भी खट्टर विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।