हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से खट्टर ने भरी उड़ान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से खट्टर ने भरी उड़ान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार स्थित हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से एयर शटल सर्विस व फ्लाइंग ट्रेनिंग

हिसार : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार स्थित हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से एयर शटल सर्विस व फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही यहां से स्पाइसजेट के सेवन सीटर विमान ने पहली उड़ान भरी जिसमें सवार होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले यात्री बने। उनके साथ हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक व स्पाइसजेट के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर आदि भी पहली फ्लाइट से हिसार से चंडीगढ़ गए।  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में आज का दिन केवल हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा के लिए भी ऐतिहासिक है। 
आज हमारे अपने प्रदेश की धरती पर बने पहले एयरपोर्ट से पहले चरण की उड़ान शुरू हो रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस स्वप्र के हिसार की धरती से साकार होने की बात कही जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा करने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत हिसार से चंडीगढ़ के लिए केवल १६७४ रुपये किराये में आमजन को हवाई सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। इसकी आनलाईन बुकिंग एक सप्ताह बाद शुरू होगी। 
तब तक हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के काऊंटर से टिकट लेना होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार से चंडीगढ़ के बीच अभी प्रतिदिन दो-दो उड़ानें शुरू की गई हैं जो नियमित रूप से चलेंगी। हिसार से चंडीगढ़ के लिए सुबह 4 बजे व सायं 4 बजे तथा चंडीगढ़ से हिसार के लिए सुबह 9.30 बजे व सायं 5.30 बजे हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवाओं की बुकिंग शुरू करवा दी जाएगी। एनवायरन्मेंट क्लीयरेंस मिलने के बाद जल्द ही यहां से 14 सीटर विमानों को शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयपुर, दिल्ली, देहरादून व जम्मू की हवाई सेवाएं भी यहां से जल्द शुरू की जाएंगी जिनके लिए अनुमति मिल चुकी है। 
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का बड़े स्तर का फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन भी शुरू हो रहा है। इस ऑर्गेनाइजेशन में हर साल कम से कम 100 कैडेट पायलेट को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए हरियाणा के निवासी विद्यार्थियों को कुल सीटों के 10 प्रतिशत का आरक्षण तथा ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। हरियाणा की २ बेटियों को फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।