हरियाणा में बिसात बिछाने के लिए केजरीवाल फिर आएंगे एक्शन-मूड में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में बिसात बिछाने के लिए केजरीवाल फिर आएंगे एक्शन-मूड में

आम आदमी पार्टी यानि आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल फिर से एक्शन-मूड में आकर सूबे के छोर-छोर में

जींद : हरियाणा में जमने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी यानि आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल फिर से एक्शन-मूड में आकर सूबे के छोर-छोर में जाकर लोगों के कानों में जुड़ाव का मंत्र फूंकेंगे। दूध-दही खाने वालों की इस धरा पर आप की बिसात बिछाने की यह खास कवायद अगस्त माह में शुरू हो जाएगी। इसके लिए दिल्ली में फिलहाल जमे आप नेताओं ने सत्ताधारी भाजपा की खामियों की लंबी लिस्ट बनाकर उनके समाधान का खाका तैयार करके उसे हरियाणा में परोसने की पूरी तैयारी कर ली है। खास निशाना भाजपा सरकार को डिगाने का होगा। इस खास मुहिम में उन लोगों को भी जोड़ा जाएगा, जो फिलहाल दूसरी पार्टियों की डुगडुगी बजा रहे हैं और अनदेखी के डंक से फिलहाल किसी दूसरी पार्टी से मिलने वाले रिस्पॉन्स की राह देख रहे हैं।

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कुछ इस तरह के संकेत पंजाब केसरी के प्रतिनिधि से विशेष बातचीत के दौरान दिये। इस मौके पर आप के हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद, जींद जिले के प्रधान डॉ. राजकुमार पहल व अन्य आप नेता मौजूद थेे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे इस बात को भली भांति जानते है की हरियाणा की आबोहवा भले ही पार्टी के नाम को जानती हो, किंतु लोगों ने उनको अपने दिल के आशियाने में रमाया नहीं है। इसलिए पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए जोड़ों कार्यक्रम के मार्फत लोगों के द्वार-द्वार तक पहुंचेगी। इसके लिए हरियाणा के गांव-गांव की गलियों में ना केवल पार्टी का कार्र्यकत्र्ता अपने साफ-सुथरे मिशन को लेकर पहुंचेगा, बल्कि वे खुद प्रदेश से जाट-गैर जाट की दीवार को हटाने तथा मिटाने के लिए लोगों के बीच पहुंचेंगे।

राजनीति के मैदान में प्राथमिक तौर पर कदम रखने के दौरान तूफान गति से एक्शन-मूड में नजर आने वाले केजरीवाल के मौजूदा नरम तेवरों को लेकर दागे गए सवाल में जवाब आया कि फिलहाल वे वेट एंड वॉच की नीति पर चल रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि आप का किसी भी पार्टी से गठबंधन करने का इरादा नहीं है। जिस तरह से उनका गठबंधन दिल्ली की जनता से हुआ, उसी की तर्ज पर हरियाणा की भोली-भाली और बहादुर जनता से भी होगा। वे इतना जानते है कि हरियाणा की जनता फिलहाल मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान है। हरियाणा के लोगों को ना पर्याप्त चिकित्सा मिल रही है और ना ही दुरुस्त शिक्षा। जब तक शिक्षा और चिकित्सा लोगों को पर्याप्त तरीके से नहीं मिलेगी, तब तक परेशानी का आलम यू हीं लोगों को डसता रहेगा। इसलिए वे हरियाणा के लोगों के बीच जाकर वहां की तस्वीर और तकदीर को बदलने का प्रयास करेंगे। अब देखना यह है कि फिलहाल हरियाणा में जीरो की स्थिति में खड़े केजरीवाल यहां के हीरो बन पाएंगे या नहीं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।