करनाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बार-बार हरियाणा दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उन्हें राजनीतिक जमीन तलाशनी है तो वह बेशक हरियाणा बार-बार आए लेकिन अरविन्द केजरीवाल राजनीति के लिए ओछे हथकं डे अपना रहे है। सीएम बोले कि केजरीवाल दिल्ली संभाले तो ज्यादा अच्छा है, हरियाणा की चिन्ता न करें। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा होता कि हरियाणा में व्यवस्था देखने की बजाए और उन्हे पत्र लिखने की बजाए वह दिल्ली की व्यवस्था देखें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह खबर भी मीडिया के माध्यम से मिली है कि वह करनाल जिले में एक डिस्पैंसरी में आ रहे है। उन्होने कहा कि दूसरे प्रदेश में जाकर इस तरह की राजनीति को वह घटिया मानते है। मैं खुद इसे अच्छा नहीं समझता।
यदि उन्हे राजनीतिक जमीन तलाशनी है तो वे बार-बार आए। करनाल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने चार साल पूरे किए है आखिरी साल चुनावी वर्ष माना जाता है लेकिन कांग्रेस और इनेलो की स्थिति बेहद खराब है। इनेलो में घर की लड़ाई छिड़ी है। वह किसी के घर में झांकना ठीक नहीं समझते लेकिन इनेलो में जो कुछद उजागर हो रहा है वह ठीक नहीं है। कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर झगड़ा चल रहा है। आगे बढऩे को लेकर कांग्रेस में महाभारत छिड़ी है। भाजपा हरियाणा में सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केएमपी एक्प्रैस वे, बल्लभगढ़ मैट्रो का उद्घाटन तथा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधोला (पलवल) की आधारशिला रखेंगे और फरूखनगर क्रॉसिंग के पास एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें प्रदेश के लाखों लोग भाग लेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब-जब हरियाणा के दौरे पर आते हैं तो प्रदेश की जनता को कई सौगातें देकर जाते हैं, इसी कड़ी में 19 नवम्बर को भी प्रधानमंत्री हरियाणा में आ रहे हैं और इसी दिन एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे तथा केएमपी एक्सप्रैस वे के साथ-साथ बल्लभगढ़ मैट्रो का उद्घाटन करेंगे और विश्वकर्मा कौशल विश्व विद्यालय, दुधोला की भी आधारशिला रखेंगे।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश की हिसार, रोहतक, पानीपत, यमुनानगर व करनाल में नगरनिगम चुनाव करवाए जाएंगे, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि आज उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की है जिसमें नगरनिगम के चुनावों की चर्चा के साथ-साथ प्रदेश को ओडीएफ प्लस बनाने पर विस्तार से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में देश में प्रथम रहा है और शहरी रैंकिंग में करनाल शहर हरियाणा में प्रथम और देश में 42वें स्थान पर रहा। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि करनाल देश में 10वें स्थान पर हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ता और आम जनता सहयोग करे।
उन्होंने बताया कि गुरू पर्व जोकि 23 नवम्बर को मनाया जाएगा इसके लिए स्वच्छता का संदेश देेने के लिए 22 नवम्बर की सायं को करनाल नगरनिगम के 20 वार्डों के 20 विद्यालयों में 11 हजार स्वच्छता दीप जलाए जाएंगे और स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस स्वच्छता दीप कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक, समाजसेवी, कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि करनाल व पानीपत शहर को नगरनिगम के अधिकारी डस्टबिन फ्री बनाना चाहते थे परंतु उनको आदेश दिए गए हैं कि जब तक घर से कूड़े के उठान का प्रबंध सही प्रकार से नहीं होगा तब तक ये क्षेत्र डस्टबिन फ्री नहीं बनाए जा सकते।
इस मौके पर ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री वेदपाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सुखीजा, पूर्व डिप्टी सीनियर मेयर कृष्ण गर्ग जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा व राजबीर शर्मा, कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, सदस्य आजाद सिंह, संजय मदान, शमशेर नैन, मुकेश अरोड़ा, नरेन्द्र पंडित सहित गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्कूल-अस्पताल की चुनौती से पीछे हटे खट्टर : केजरीवाल
– हरीश चावला