कर्नाटक चुनाव : हुड्डा ने उठाया चुनाव प्रणाली पर सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक चुनाव : हुड्डा ने उठाया चुनाव प्रणाली पर सवाल

NULL

रोहतक : कर्नाटक चुनाव परिणाम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाया और कहा कि चुनाव आयोग अभी तक तक ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता पर स्पष्टीकरण नहीं दे पाया, अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता तो ज्यादा ठीक रहता। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है। पूर्व सीएम ने सरकार के स्वच्छता अभियान पर भी सवाल उठाया और कहा कि अभियान की शुरूआत के दौरान फोटो खिंचवाने वाले नेता व अधिकारी अब कहां है, जब पूरा प्रदेश साफ सफाई न होने के कारण सड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को उन फोटो खिचवाने वाले नेताओं को ढूंढ कर प्रदेश की साफ सफाई करवानी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि इससे दुर्भाग्य की बात क्या होगी कि एक तरफ सफाई कर्मचारी हडताल पर है और मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर है।

सरकार को हडताली कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का हल करना चाहिए, ताकि लोग महामारी की चपेट में न आ सके। भपूेन्द्र सिंह हुड्डा ने खुले में नमाज पढऩे के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार समाज को बांटने में जुटी हुई है। सरकार को धार्मिक भावनाओं का सम्मान कर उन्हें नवाज पढऩे के लिए स्थान उपलब्ध कराना चाहिए। मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आदर्श नगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई व्यवस्था को ठेके के हवाले करने में करोड़ों रूपए का घोटाला है। कांग्रेस शासनकाल में सफाई का कार्य ठेके पर देने पर रोक लगाई थी, लेकिन भाजपा सरकार ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम विशेषज्ञों द्वारा आंधी तूफान बारिश आने की पूर्व सूचना दी हुई थी और अलर्ट भी जारी किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री को लोगों की परवाह न होते हुए विदेश यात्रा पर चले गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विदेश दौरे के दौरान प्रदेश में भारी निवेश का दावा करने पर पूर्व सीएम ने कहा कि निवेश कहां है, ये जानकारी आरटीआई से ली जाए। उन्होंने कहा कि सरकार निवेश के मामले में झूठे दावे कर रही है। कांग्रेस शासन काल में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से देश में हरियाणा पहले नंबर पर था पर अब स्थिति क्या है। सरकार लोगों के हितों की अनदेखी कर रही है। मंडियों में किसान की फसलों की खरीदी नहीं जा रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मनोहर सरकार केवल फीटा काट, बदला-बदली की सरकार है।

उन्होंने रेलवे एलीवेटिड ट्रैक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस योजना से केवल शहर में बर्बादी होगी जो दुकानदार और मकान मालिक 60-70 वर्ष से बैठे है उन्हें उजाडऩा न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर दीन दद्याल उपाध्याय रखने के सवाल पर कहा कि यह प्रस्ताव विधानसभा के सत्र में पारित हो चुका है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस दीन द्याल उपाध्याय के नाम से कोई नई योजना या संस्था बनाएगी तो उसका स्वागत किया जाएगा लेकिन देश के गौरव कल्पना चावला के नाम से बने हुए मेडिकल कॉलेज का नाम बदलना न्यायोचित नहीं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।