करण दलाल ने अभय चौटाला के खिलाफ दी शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण दलाल ने अभय चौटाला के खिलाफ दी शिकायत

करण दलाल व इनेलो नेता अभय चौटाला के बीच हुए जूता प्रकरण ने उस समय नया मोड़ ले

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस नेता करण दलाल व इनेलो नेता अभय चौटाला के बीच हुए जूता प्रकरण ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब दलाल ने अभय चौटाला के विरूद्ध चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। दलाल ने अभय से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताकर सुरक्षा व कार्रवाई की गुहार लगाई है। दलाल ने यह शिकायत सैक्टर-तीन पुलिस थाने में दी है। चंडीगढ़ के सैक्टर-तीन थाना के एसएचओ को दी शिकायत में दलाल ने अभय पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि अभय को खट्टर सरकार के मंत्रियों का संरक्षण हासिल है।

आय से अधिक संपत्ति में गवाह हूं
इस घटनाक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए दलाल ने कहा कि विधानसभा तो एक बहाना है। चौटाला परिवार उनके साथ पुरानी रंजिश रखे हुए है। इसीलिए अकसर इस तरह का व्यवहार करता है, लेकिन मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं। दलाल ने कहा कि चौटाला परिवार के खिलाफ सीबीआई में चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले में वह मुख्य गवाह हैं,इसलिए यह मुझसे दुश्मनी रखते हैं।

पटियाला कोर्ट जाकर जमानत रद्द करवाऊंगा
दलाल ने दावा किया कि वह जल्द ही पटियाला कोर्ट में याचिका दायर करके अभय चौटाला की जमानत रद्द करने की मांग करेंगे। विधानसभा में हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जान-बूझकर और मिलीभगत करके अभय को इस मामले में बचाने की कोशिश कर रही है। ओपी चौटाला और अजय चौटाला के खिलाफ तो ट्रायल चल रहा है, लेकिन अभय जमानत पर चल रहा है।

बीएसपी सुप्रीमो को भी लिखूंगा पत्र
उन्होंने कहा, मैं इस पूरे मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती को भी पत्र लिखूंगा। उन्हें बताऊंगा कि किस तरह से हरियाणा में बसपा के साथ इनेलो ने गठबंधन का छलावा करके दलितों के हितों को भाजपा की गोद में रखा हुआ है। 25 लाख से अधिक गरीब लोगों के राशन कार्ड सरकार ने काट दिए। मैं विधानसभा में इन लोगों की मांग उठा रहा था। नेता प्रतिपक्ष होने के नाते अभय को चाहिए तो ये था कि वे मेरा समर्थन करते, लेकिन वे भाजपा को बचाने में जुटे रहे।

विधानसभा की बैठक से करण दलाल एक साल के लिए निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।