कैथलवासियों पर सीएम ने की 'धनवर्षा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैथलवासियों पर सीएम ने की ‘धनवर्षा’

NULL

कैथल/ चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज प्रदेशवासियों को तोहफा देते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा तहसील स्तर पर अंत्योदय कार्यालय खोले जाएंगे, जहां पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ऑनलाईन फार्म भी भरे जाएंगे। सरकार द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति योजना की वार्षिक आय की शर्त को अढ़ाई लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया जाएगा तथा आउटसोर्सिंग भाग-1 और 2 में इस वर्ष से प्रथम चरण में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा, जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा। मनोहर लाल आज कैथल में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा आयोजित संत शिरोमणी गुरू रविदास की 641वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई के दौरान विपरित परिस्थितियों में विभिन्न स्कीमों के ज्ञान के अभाव में योजनाओं का लाभ नही उठा पाते तहसील स्तर पर खोले गए अंत्योदय कार्यालय ऐसे बच्चों के लिए वरदान सिद्ध होंगे तथा उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। महान संतों की वाणी, संदेश और शिक्षाओं को सरकार ने सही मायनों में सार्थक किया है। संत रविदास ने अपने जीवन में भक्ति मार्ग तथा कर्म के मार्ग को प्राथमिकता दी। श्री कृष्ण ने भी भक्ति के साथ-साथ कर्म को महत्व दिया था। संत रविदास ने दयालुता का परिचय देते हुए पीडि़त समाज के उत्थान के लिए कार्य किया।

उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई। प्रदेश में कानून का शासन कायम रखते हुए किसी भी व्यक्ति को दूसरे वर्गों के हितों को ठेस पहुंचाने की अनुमति नही दी जाएगी। सरकार सचेत होकर समाज में घट रही ऐसी सभी घटनाओं पर सजग है तथा प्रदेश के लोगों को पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले तीन साल में पौने दो लाख लोगों को सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया है। संत रविदास ने भी बेटा-बेटी को समान रूप से अवसर देने की बात कही थी। सरकार द्वारा बेटा-बेटी को एक समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं तथा महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।

परिवहन, आवास एवं कारागार मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार ने न केवल संतों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने का फैसला किया, बल्कि इसके लिए बकायदा अधिसूचना जारी करके पक्का काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आईने में 36 बिरादरी एक समान दिखाई देती है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी वर्गों के संपूर्ण कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है तथा सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। उन्होंने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि वे गांवों में भाईचारे को प्रबल करें तथा संत रविदास की शिक्षित व संगठित होकर आगे बढऩे की शिक्षा का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक मकानों से वंचित लोगों को मकान देने का संकल्प लिया है। ये मकान डा. भीम राव अंबेडकर आवास योजना के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों में 3 लाख परिवारों को आवास देने का संकल्प लिया है, इस योजना के तहत पात्र लोगों को ही ऐसे आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा भीम एप शुरू करके बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।