जुुनैद हत्याकांड: आरोपियों को किया अदालत में पेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जुुनैद हत्याकांड: आरोपियों को किया अदालत में पेश

NULL

फरीदाबाद: चर्चित जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी नरेश सहित रामेश्वर, गौरव, चंदर, नरेश और प्रदीप को मंगलवार को सीजेएम तरुण सिंघल की अदालत में पेश किया गया। वारदात के समय पहनी हुई नरेश की टीशर्ट बरामद कराने और अन्य तऌफ्तीश के लिए आरोपी को अदालत ने पांच दिन की रिमांड पर दिया जबकि अन्य पांच की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी नरेश को जीआरपी नेे सीजेएम तरुण सिंघल की अदालत मेंं मंगलवार दोपहर बाद पेश किया। पुलिस ने अदालत को बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू नरेश ने जिस जगह फेका था उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। वारदात के समय नरेश ने जो टीशर्ट पहन रखी थी वह बरामद नहीं हो सकी हैं क्योंकि आरोपी वह टीशर्ट अपने साथ महाराष्ट्र के साकरी गांव (जिला धुले) ले गया था। पुलिस ने अदालत में यह भी तथ्य रखा कि वारदात के समय टे्रन में मौजूद, हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भी गिर तारी की जानी है। आरोपी नरेश उनमें से कई लोगों को पहचानता है।

पुलिस ने टीशर्ट बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिर तारी के लिए अदालत से नरेश की पांच दिन की रिमांड मांगी। बहस के बाद अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की। नरेश के अलावा पुलिस ने इस मामले में पहले ही पकड़े जा चुके रमेश, रामेश्वर, गौरव, चंदर और प्रदीप को अदालत में पेश किया। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में इन आरोपियों की भूमिका की जांच अभी चल रही है इस पर अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। नरेश को पुलिस 16 जुलाई को कोर्ट में पेश करेगी जबकि अन्य आरोपी 25 जुलाई तक जेल में रहेंगे। सुनवाई के दौरान अदालत में जुनैद के पिता और आरोपियों के परिजन भी मौजूद रहे। जुनैद के पिता जलालुद्दीन के वकील निबरास अहमद ने बताया कि आरोपियों को स त सजा दिलाने के लिए वह पुलिस की त तीश प्रक्रिया में आए तथ्यों का अध्ययन कर रहे हैं।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।