क्षेत्र में न्यायलय परिसर बनने से न्याय और सुनवाई में आएगी तेजी : चीफ जस्टिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्षेत्र में न्यायलय परिसर बनने से न्याय और सुनवाई में आएगी तेजी : चीफ जस्टिस

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने जिला गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में

सोहना : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने जिला गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उदघाटन किया। उन्होंने इस मौके पर नवनिर्मित न्यायालय परिसर में बनाए जाने वाले लायर्स चैंबर्स (वकीलों के चैंबर्स) का भी शिलान्यास किया और लायर्स चैंबर्स निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और गुरूग्राम सेशन डिवीजन के प्रशासनिक जज एवं बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति महेश ग्रोवर, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रामेन्द्रा जैन, न्यायमूर्ति राजवीर सहरावत, न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल, न्यायमूर्ति अरूण मोंगा तथा गुरूग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार सोंधी भी उपस्थित थे।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुक्चय न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने कहा कि इस नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उदघाटन करने के अवसर के कारण उन्हें सोहना जैसे पवित्र एवं ऐतिहासिक शहर में आने का मौका मिला है। इसके लिए वे हरियाणा सरकार के लोक निर्माण विभाग, वास्तुकला विभाग और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की बिल्डिंग कमेटी का आभार व्यञ्चत करते हैं, जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस सुंदर न्यायालय भवन का निर्माण करवाया है और इस आधारभूत संरचंना के लिए वे बधाई के पात्र हैं।

मुक्चय न्यायाधीश ने कहा कि इस क्षेत्र में न्यायालय परिसर बनने से न्याय और सुनवाई की गति में तेजी आएगी और विवादियों व लोगों को एक साथ अपने-अपने मामले निपटाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विवादियों व लोगों की सुविधा के लिए लिटिगेंट हॉल भी बना हुआ है।

उन्होंने सोहनावासियों व लोगों से आहवान करते हुए कहा कि इस न्यायालय परिसर को आप लोगों ने ही स्वच्छ व साफ सुथरा रक्चाना है ताकि पर्यावरण के अनुकूल इस परिसर को रक्चाा जा सके। उन्होंने कहा कि हम सबका मौलिक कर्तव्य भी बनता है कि हम जहां भी हों उस क्षेत्र को साफ सुथरा रखें।

उन्होंने विवादियों व बार एसोसिएशन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे न्यायालय परिसर में पानी, बिजली इत्यादि का उपयोग अपनी आवश्यकताअनुसार ही करें। उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित न्यायालय परिसर 4.43 एकड भूमि में बनाया गया हैं, जिसमें आठ कोर्ट रूम बनाए गए हैं।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।