सब्जी की तरह बिक रहीं नौकरियां : दीपेंद्र हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब्जी की तरह बिक रहीं नौकरियां : दीपेंद्र हुड्डा

NULL

जींद : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने डंके की चोट पर सत्ता में आने का दावा करने के साथ-साथ इस बात का ऐलान किया कि एक वर्ष बाद प्रदेश की चौधर संभालने के साथ ही सबसे पहले किसानों के कर्जों को माफ किया जाएगा। इस दावे और ऐलान के साथ-साथ सांसद हुड्डा ने भाजपा सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि प्रदेश में आज ऐसा कोई भी वर्ग नहीं बचा है, जो कुनीतियों से परेशान होकर आंदोलन ना कर रहा हो। इन परिस्तिथियों में अब समय आ गया है जब हमे प्रदेश को दोबारा भाईचारे और विकास के पथ पर लेकर आने का संकल्प लेना होगा और इस भ्रष्ट, जनविरोधी तथा संवेदनहीन सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गांव रिटोली में युवा नेता रविंद्र देशवाल के संयोजन में आयोजित कार्यकर्ता सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गोहाना के विधायक जगबीर सिंह मलिक,कांगे्रस के प्रदेश सचिव जगबीर सिंह ढिगाना, सुरेश ढाढरथ, जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रो. धर्मेंद्र ढुल, वरिष्ठ नेता सुरेश गोयत झांझ, पूर्व विधायक भागसिंह छात्तर, ऋषिपाल हैबतपुर, जिला पार्षद सतपाल उर्फ सत्तू, वरिष्ठ नेता जयदीप धनखड़,प्रदीप सांगवान, मनोज रिढाऊ, सुरेंद्र दहिया, रोहताश शर्मा,सतपाल शर्मा,ऋषिपाल रिटोली,सोनू सरपंच, रामफल देशवाल,सुनील जैन, लीलू कालवा,दिलबाग देशवाल धड़ौली, बनारसी देशवाल,सुभाष कुंडू,रामेहर पाथरी, सेवा रिटोली, नरेंद्र देशवाल, महाबीर सरपंच, सतबीर सरपंच रिटौली, बलवान सिंह,संजय लाठर, राजेश मोर,सुबेदार सेवा सिंह विजेंद्र ढाढरथ, राममेहर पाथरी, सुनील जुलानी, दलबीर रेढू, जगदीश बीबीपुर, महावीर कंप्यूटर, दिनेश धड़ौली, सुरेश देव कौशिक समेत काफी संख्या में स्थानीय नेतागण मौजूद थे।

इससे पहले सांसद दीपेंद्र हुड्डा को जामनी चौक से सैंकड़ों ट्रैक्टरों,मोटसाईकिलों के काफिले में ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक लाया गया। जहां पर आयोजकों द्वारा फूलमालाओं और पगडिय़ों द्वारा उनका भव्य तरीके से जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं से मई माह में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पानीपत से शुरू होने जा रही जनक्रांति यात्रा की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा जनक्रांति यात्रा के दौरान भाजपा सरकार से उसके चार साल में किये गए कामों का हिसाब भी मांगा जायेगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– संजय शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।