जींद उपचुनाव को लेकर गठबंधन करेगा बड़ी घोषणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जींद उपचुनाव को लेकर गठबंधन करेगा बड़ी घोषणा

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि बसपा-इनैलो गठबंधन जींद उपचुनाव को लेकर जल्द

रोहतक : बहुजन समाज पार्टी गठबंधन जल्द ही जींद उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करेगा। बसपा अपने संगठन व अनुशासन को लेकर कोई ढिलाई नही बरतेगी और प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के सफाए के लिए बसपा-इनेलो गठबंधन जनता के लिए विकल्प बन चुका है। रविवार को बसपा की पहली प्रदेशस्तरीय सांगठनिक समीक्षा बैठक पार्टी के बाद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ प्रदेश प्रभारी व यूपी से पूर्व एमएलसी डॉ मेघराज सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

डॉ मेघराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने सत्ता हथियाने के लिए हर प्रयास करते हुए लगभग 40 पार्टियों से पूरे देश में गठजोड़ किया था, लेकिन पीएम मोदी व भाजपा को हाल में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा हरियाणा, कर्नाटक, छतीसगढ़ व अन्य प्रदेशों में जनता की इच्छा पर बनने वाले गठबन्धन से भारी परेशानी हो रही है। बसपा नेता डॉ सिंह ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस मिलकर नूरा कुस्ती खेल रहे है। बाफोर्स घोटालें में मौज लूटने वाले दल अब रफाल रक्षा घोटालें में सत्ताधारी पार्टी का साथ देकर चोर-चोकीदार के खेल में असल जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान हटा रहे है।

उन्होंने कहा कि देश के सारे संसाधनों का दोहन कुछ पूंजीपति परिवारों को फायदा पहुँचाने के लिए किया जा रहा है। मोदी आर्थिक पराधियों के हिमायती है। मोदी सरकार को विदेशी निवेश व युवाओं को रोजगार देने पर स्वेत पत्र लाना चाहिए। सरकार अयोध्या व सबरीमाला मंदिर मामले में राजनीती फायदे के लिए सुप्रीम कोर्ट तक की खुलेआम अवहेलना कर रही है जो ठीक नही है। मोदी-बीजेपी के शासन में संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण को भारी खतरा पैदा हो गया है। भाजपा ईवीएम में धोखाधड़ी करके लगातार चुनाव जीत रही है। देश की जनता की गाडी कमाई से मिला टैक्स का पैसा धार्मिक पाखंडो और माल्या-मोदी जैसे पूंजीपतियों को देकर व्यर्थ किया जा रहा है।

नोटबन्दी, महंगाई व जीएसटी की गहरी आर्थिक मार देने वाले पीएम मोदी जबदस्ती अपने मन की बात आमजनता पर थोप रहे है। बसपा प्रभारी मेघराज ने कार्यकर्ताओं की तरफ से बसपा सुप्रीमो मायावती का 2 अप्रैल को भारत बन्द के दौरान दर्ज दलितों पर मध्यप्रदेश व राजस्थान में दर्ज झूठे केस वापिस करवाने के लिए भी आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि बसपा-इनैलो गठबंधन जींद उपचुनाव को लेकर जल्द ही बैठक कर बडी घोषणा करेगा।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।