झज्जर के पूर्व सैनिकों ने सुरजेवाला को दिखाएं काले झंडे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झज्जर के पूर्व सैनिकों ने सुरजेवाला को दिखाएं काले झंडे

रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को सबका सैनिक संघर्ष कमेटी के पूर्व सैनिकों ने जींद

झज्जर  : रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को सबका सैनिक संघर्ष कमेटी के पूर्व सैनिकों ने जींद रैली में काले झंडे दिखाए और बहिष्कार किया। सूबेदार जगदीश खोलड़ा ने बताया की पिछले महीने की 27 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व सैनिकों की मीटिंग राहुल गांधी से करवाई और उस मीटिंग कहां नाम दिया गया कि यह मीटिंग पूर्व सैनिकों की है पर इस मीटिंग में सिर्फ सेना के पूर्व सेना अधिकारी शामिल थे जो जनरल ,कर्नल रैक के थे। सबका कमेटी के जनरल सेक्टरी कपिल फौजी सिलानी ने बताया कि यह मीटिंग पूर्व सैनिकों की मीटिंग ना होकर सेना के पूर्व सेना अधिकारियों की मीटिंग थी।

जिसमें सिर्फ जनरल ब्रिगेडियर कर्नल रंग के पूर्व सेना अधिकारी थे और सेना के 97 परसेंट जवान जे सी ओ रैक के जवानों को बाहर रखा गया इससे सेना के पूर्व सैनिक जवान जे सी ओ अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। यह मीटिंग सिर्फ देश को दिखाने के लिए थी की राहुल गांधी पूर्व सैनिकों से मिले पर सच सच में यह मीटिंग सिर्फ सेना के पूर्व सेना अधिकारियों के साथ में थी। रणदीप सुरजेवाला ने राहुल को गुमराह किया और पूर्व सैनिकों के नाम से जनरल कर्नल की मीटिंग राहुल से करवाई और 97 परसेंट जवान जेसीओ रैक के सैनिक का अपमान किया गया।

रणदीप सुरजेवाला ने मीटिंग में संबोधन करते वक्त सिर्फ जनरल साहिबान ब्रिगेडियर साहिबान कर्नल साहिबान का नाम लिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवानों का नाम कहीं भी नहीं लिया गया। ये रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सेना अधिकारी मेजर जनरल सतबीर की बहुत बड़ी साजिश थी। राहुल गांधी को गुमराह करने की पूर्व सैनिको की मीटिंग के नाम से और अपने लिए सैनिको की वोटो के नाम से लोकसभा, राज्यसभा, राज्यपाल बनने की। जवानों ने मेजर जनरल सतबीर सिंह जैसे का बहिष्कार कर रखा है और अगर वह किसी राजनीतिक पार्टी के मंच पर दिखाई देता है तो जवान उस पार्टी का भी बहिष्कार कर देंगे।

भारतीय सेना की पूर्व सैनिक जवान जेसीओ रैंक को राहुल गांधी की 27 अक्टूबर पूर्व सैनिकों की मीटिंग में नहीं बुलाने पर और सिर्फ सेना के पूर्व जनरल कर्नल ओं के साथ मीटिंग करने पर पूर्व सैनिक जवान जेसीओ रणदीप सुरजेवाला और मेजर जनरल सतवीर का बहिष्कार करते हैं और जहाँ जहाँ सुरजेवाला जाए गए पूर्व सैनिक वही बहिष्कार करेगे। इस मौके पर सूबेदार जगदीश, हवलदार बलवंत, सिपाही ईश्वर, सूबेदार राज सिंह, हवलदार हवासिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।

सरकार आने पर गरीबों के लिए लागू होगा दस सूत्री रोड मैप : रणदीप

– संजय भाटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।