सोहना घाटी में लगा जाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोहना घाटी में लगा जाम

NULL

सोहना: सोहना घाटी में शुक्रवार की अल सवेरे एक ट्रक के खराब होकर सड़क के बीचोबीच खड़े हो जाने से घाटी में सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से आवाजाही रूक गई। जिससे घाटी वाली सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगने से लगा जाम दोपहर तक नहीं खुल पाया है। यहां पड़ रही भीषण गर्मी में पसीने से लथपथ लोग शासन-प्रशासन को कोसते हुए घाटी से बस अड्डे तक पैदल आते दिखाई पड़े। वाहन चालकों और दैनिक यात्रियों का कहना है कि सोहना घाटी में आए दिन लगने वाले जाम से वाहन चालक परेशान है। 3 दिन पहले भी सोहना घाटी में कई घंटे जाम लगा रहा। शुक्रवार को सुबह घाटी वाली सड़क में सामान से भरा एक ओवरलोड ट्रक खराब होकर सड़क के बीचोबीच खड़ा हो गया। जिससे सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया। वाहनों की आवाजाही रूक गई और जाम लगने पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई। हालातों को भांप पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे दोपहर बाद लगे जाम को खुलवाने में कामयाब हो पाई।

शायद ही कोई दिन खाली जाता है, जब सामान से लदा कोई न कोई ओवरलोड वाहन सोहना घाटी में आवाजाही के दौरान खराब होकर बीच सड़क में खड़ा हो जाता है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। कई महिलाओं ने बताया कि वह रेवाड़ी से सोहना के लिए बस में आ रही थी लेकिन सोहना घाटी में सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से बस जाम में फंसने पर रूक गई। उन्होंने 5-6 घंटे जाम खुलने का इंतजार किया लेकिन जाम ना खुलते देख तपती दोपहरी में हाथ में बच्चों को पकड़े सिर पर सामान रख पैदल-पैदल सोहना बस अड्डे तक आना पड़ा। शहर पुलिस थाने के कार्यवाहक प्रभारी सब इंस्पेक्टर ताराचंद शर्मा ने बताया कि उन्हे सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी कि क्रेन मंगाकर खराब ट्रक को तुरंत सड़क से किनारे कराया जाए ताकि लगे जाम को जल्द खुलवाया जा सके।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।