हादसे का शिकार होने से बचा IAF का विमान जैगुआर, अंबाला में सुरक्षित लैंडिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हादसे का शिकार होने से बचा IAF का विमान जैगुआर, अंबाला में सुरक्षित लैंडिंग

इस दौरान विमान द्वारा छोड़े गए छोटे अभ्यास बम भी बरामद किए गए हैं। वायुसेना के पायलट को

अंबाला में एक एयर बेस में भारतीय वायु सेना के जैगुआर विमान से गुरुवार को एक पक्षी टकरा गया, जिसमें विमान का पायलट बाल-बाल बच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पक्षी से टकराने के बाद विमान का एक इंजन फेल हो गया। पायलट ने हालांकि विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। 
इस दौरान विमान द्वारा छोड़े गए छोटे अभ्यास बम भी बरामद किए गए हैं। वायुसेना के पायलट को किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। विमान की अंबाला एयरबेस पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। AIF का कहना है कि लड़ाकू जगुआर विमान अचानक एक पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद उसका एक इंजन फेल हो गया।
1561611942 ambala1
इस दौरान पायलट ने होशियारी दिखाते हुए एयरक्राफ्ट के फ्यूल टैंक को नीचे गिरा दिया। वायुसेना के पायलट की सूझबूझ और कुशलता की वजह से विमान में आग नहीं लगी। इसके बाद पायलट ने एयरफोर्स के अंबाला एयरबेस पर विमान को सुरक्षित लैंड कराया। 

वीडियो लिंक के जरिए ब्रिटेन की अदालत में पेश होगा भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी

वायुसेना के मुताबिक पायलट द्वारा गिराए गए छोटे प्रैक्टिस बमों को भी बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है की यह पहली बार नहीं है कि जब एयरफोर्स का जगुआर विमान इस तरह से दुर्घनटनाग्रस्त हुआ हो। इससे पहले हाल ही में गुजरात के कच्छ में जगुआर विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें एक पायलट शहीद हो गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।