टूटा रेलवे रोड दे रहा हादसों को निमंत्रण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टूटा रेलवे रोड दे रहा हादसों को निमंत्रण

NULL

कैथल/कलायत: कलायत नगर का रेलवे रोड़ बदहाली की हालत में है। जगह जगह से टूटा रोड़ अपनी कहानी स्वयं ही ब्यां कर रहा है। पंजाब को हरियाणा से जोडऩे वाला मुख्य मार्ग व्यापारिक दृष्टि से अपना अलग महत्व रखता है। टूटने के साथ साथ अनाज मंडी के पास सीवरेज के कारण सड़क बैठ गई है। मात्र थोड़े समय अंतराल में सडक का टूटना व बैठ जाना किसी गोलमाल की ओर इंगित करता है। खंड के दर्जनों गांव इसी मार्ग के माध्यम से अनाज मंडी से जुड़े हैं तथा फसलों को लाने ले जाने के लिए एकमात्र इस मार्ग का प्रयोग करते हैं।

परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह मार्ग आज दयनीय हालत में है। सड़क के बीचों बीच बड़े बड़े खड्डे जानमाल के नुकसान का कारण बन रहे हैं। वाहनों की ज्यादा आवाजाही के चलते हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता ही है वहीं आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले भी अनेकों बार कई लोग इनकी वजह से चोटिल हो चुके हैं। बरसात के मौसम में तो स्थिति ओर भी खराब हो जाती है। पानी के कारण छोटे खड्डों ने बड़ा रूप धारण कर लिया है।

(मनोज वर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।