गोहाना: गोहाना पहुंचे इनलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी व कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि तीन साल में भाजपा की प्रदेश सरकार ने तीन बार आग के हवाले करके ठंडी वादियों में जाकर चैन से सूफी संगीत सुना है और हनीमुन मनाकर वापिस लौट आई है। अगर सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में काम किया होता तो पता चलता कि कितना काम किया है और कितना काम करने की संभावना है। सरकार अघोषित निर्णय लेकर केवल जनता को परेशान करने का काम जरुर कर रही है।
भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है कि हमने बेहतर सुशासन और ईमानदार सरकार दी है। जब सीएम ही भ्रष्टाचार में सल्पित है तो सरकार के दाग कैसे धो दिये। अभय चौटाला रविवार को गोहाना हल्के के कई गांवों में दौरा करने के बाद देर रात निवार एसोसिएशन के प्रधान नरेश गुप्ता की फै1टरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा बड़ी मुश्किल से जीती है तो कांग्रेस को राहुल की ताजपोशी का कोई लाभ नहीं मिला इससे साफ जाहिर है कि दोनों राजनैतिक दलों से जनता परेशान हो चुकी है तथा तीसरा विकल्प की जरुरत महसूस की जाने लगी है।
प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों ने जो विकास कार्य किये थे आज तक उसी के सहारे लोग काम चला रहे हैं जबकि तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार के सीएम खुद की घोषणाओं की समीक्षा करने पर मजबूर हैं जिससे साफ जाहिर है कि कुछ काम नहीं हो रहा। इस मौके पर डा केसी बांगड़, डा कपूर नरवाल, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, अतुल मलिक, पूर्व विधायक रमेश खटक और रामकुमार सैनी आदि मौजूद थे।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।