इनेलो की हरियाणा जन अधिकार यात्रा ड्रामा : सैनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इनेलो की हरियाणा जन अधिकार यात्रा ड्रामा : सैनी

राजकुमार सैनी ने इनेलो की हरियाणा जन अधिकार यात्रा को ड्रामा करार देते हुए कहा प्रदेश को पानी

पिपली : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक एवं सांसद राजकुमार सैनी ने ज्योतिसर से शुरू हुई इनेलो की हरियाणा जन अधिकार यात्रा को ड्रामा करार देते हुए कहा कि प्रदेश को पानी दिलाने के नाम पर केवल जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है। एसवाईएल नहर का पानी प्रदेश में ना लाने के लिए सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं। अगर एसवाईएल नहर का पानी प्रदेश में लाना है तो आनंदपुर से नहर बनाकर प्रदेश में लाया जा सकता है।

एसवाईएल के नाम पर राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दिनों में वोट हथियाने के लिए हर बार इसे चुनावी मुद्दा बनाती हैं। सैनी समाज भवन में आयोजित युवा शक्ति महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्य मुद्दा प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने, मजदूरों को 100 दिन की जगह साल में 300 दिन मजदूरी देने, विधवाओं व दिव्यांग को पांच हजार रुपये पेंशन देने का है। इन मुद्दों के लिए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी का हर कार्यकर्ता दिल से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के गठन के बाद से अब तक एक ही समुदाय के पांच मुख्यमंत्री बने हैं और उन्होंने अपने ही लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया। यही कारण है कि प्रदेश में एक समुदाय के 10 प्रतिशत लोग 52 प्रतिशत नौकरियों पर पहुंच गए और बाकि 90 प्रतिशत जनसंख्या वालों के पास केवल 48 प्रतिशत नौकरियां ही आई। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन आंकड़ों के बावजूद भी 10 प्रतिशत की जनसंख्या वाले लोग आरक्षण लेने के चाहवान हैं।

लेकिन वे ऐसा कभी भी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी इसी मुद्दे को लेकर इन लोगों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सांसद सैनी ने कहा कि जब तक सरकार इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेगी, तब तक प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह केवल 18 हजार पदों पर भर्ती करने का ड्रामा किया जा रहा है।

जनता भलीभांति भाजपा की नीतियों को परख चुकी है। उन्होंने इस मौके पर एक बार फिर राज्यसभा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्यसभा के होने का कोई औचित्य नहीं है। राज्यसभा में राजनीतिक पार्टियों के चापलूस लोग ही पहुंचते हैं। इन लोगों को आम जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं होता और यही लोग विकास की राह में रोडा बनकर चोर दरवाजे से आकर जनता के गाड़े खून पसीने की कमाई को उड़ा रहे हैं। अगर देश का सही रूप में विकास करना है तो चोर दरवाजे से आने वाले राज्यसभा को समाप्त करना होगा। इस मौके पर पर उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी किसानों की समस्या हल करने के दावे करते हैं।

55 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी का देश में शासन रहा। तब उन्होंने कुछ नहीं किया। अब वे सिस्टम को बदलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कौन सा राहुल गांधी के हाथों में जादूई छड़ी आ गई है जो वे एक ही झटके में किसानों की किस्मत बदल कर रख देने की बातें कर रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र स्वामी व अन्य वक्ताओं ने भी युवा शक्ति महासम्मेलन को संबोधित कर युवाओं में जोश भरने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।