नई दिल्ली : हरियाणा में इनेलो की ऐनक उतारने का सिलसिला जारी है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का भी मोह भंग हो गया है। वह गाहे-बेगाहे कांग्रेस के दरवाजे पर पहुंच सकते हैं। पहले यह नेता भाजपा में जाना चाहता था मगर बाद में उन्होंने अपना मूड बदल लिया। यह बड़ा नेता भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुका है।
मगर बड़े नेेता के शुभचिंतको ने समझाया कि आपकी बिरादरी के नेताओं का भाजपा में पहले ही दबदबा है, आपको वहां ज्यादा महत्व नहीं मिलेगा। भाजपा वाले आपको अंतिम पंक्ति में खड़ा कर सकते हैं आपकी अंतिम पंक्ति में खड़ा होने की आदत नहीं है। इसलिए कांग्रेस ही आपके लिए ठीक रहेगी। कांग्रेस में आपकी बिरादरी के नेताओं का टोटा है अगर है भी ताे वह किसी ना किसी के पिच्छलग्गू होकर ही राजनीति कर रहे हैं।
इसलिए आप कांग्रेस हाईकमान को यह बताओगे कि मैं इनेलो में बड़े पदों पर रहा हूं और ताऊ देवीलाल ओमप्रकाश चौटाला के साथ काम कर चुका हूं जमीनी स्तर से राजनीति कर आगे बढ़ा हूं तो आपको वहां मानसम्मान मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार इस इनेलो नेता के दिमाग में यह बात बैठ गई है और उसने भाजपा में जाने की बजाय कांग्रेस में जाने का मन बनाया है देखना यह है कि यह नेता कब चश्मा उतार कर कांग्रेस का हाथ थामता है।