हांसी में होने वाली इनेलो की रैली अभूतपूर्व होगी : अभय चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हांसी में होने वाली इनेलो की रैली अभूतपूर्व होगी : अभय चौटाला

उन्होंने कहा कि इस रैली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लिया जा सकता है कि अकेले

सिरसा : ऐलनाबाद के विधायक व नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो द्वारा 1 मार्च को हांसी में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय रैली अभूतपूर्व, ऐतिहासिक एवं विशाल होगी और विरोधियों के मुंह पर ताले लगा देगी जो कह रहे थे कि इनेलो कमजोर हो गई। वे गुरुवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि इस रैली की संपूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं और प्रदेशभर से लाखों की संख्या में लोग इस रैली में जुटेंगे।

उन्होंने कहा कि इस रैली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लिया जा सकता है कि अकेले सिरसा जिला से 20 हजार से अधिक लोग इस रैली में शिरकत करेंगे। चौटाला ने कहा कि आज भी प्रदेशभर की जनता इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से अथाह प्यार, प्रेम और श्रद्धा रखती है। उन्होंने कहा कि रैली में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले नौजवानों की दो ही चिंता होती है।

एक देश की सीमा तथा दूसरी अपना घर परिवार। नौजवानों को इस चिंता से मुक्ति देने की योजना का इस रैली में खुलासा किया जाएगा ताकि जवान निर्भिक व निश्चिंत होकर सीमाओं की रक्षा कर सकें। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा नेताओं ने किसानों की खुशहाली के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वायदा किया था लेकिन अब तक वह रिपोर्ट लागू नहीं की गई है और किसानों को कमजोर किया जा रहा है। इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, विधायक मक्खनलाल सिंगला, पूर्व मंत्री भागीराम, प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा उपस्थित थे।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।