इनेलो राज में घरों के बाहर नहीं, अंदर लगेंगे बिजली के मीटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इनेलो राज में घरों के बाहर नहीं, अंदर लगेंगे बिजली के मीटर

NULL

झज्जर: विस के नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने धोषणा की है कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने पर लोगों के घरों के बाहन नहीं बल्कि घरों के अंदर बिजली के मीटर लगाए जाएगें। चौटाला वीरवार को जिले के बादली सब-डिवीजन मुख्यालय पर गांव की बड़ी चौपाल में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। यहां वह 7 मार्च को इनेलो की दिल्ली में होने वाली रैली का न्यौता देने आए थे। यहां उन्होंने कहा कि इनेलो एसवाईएल मुद्दे पर आगामी सात मार्च को दिल्ली में किसानों को साथ लेकर रैली करने जा रहे है।

इस दौरान वहां किसान प्रदर्शन भी करेंगे और अपने अधिकारों की आवाज बुलन्द करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों के रूबरू होते हुए केन्द्र सरकार से एसवाईएल को लेकर हरियाणा के हक में 23 फरवरी तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने की मांग की और लोगों को दिल्ली रैली का न्यौता भी दिया। इस मौके पर भाजपा व कांग्रेस पर प्रहार करते हुए चौटाला ने कहा कि भाजपा का चिंतन व मंथन केवल वजूद बचाने का प्रयासभर है। जबकि सभी को पता है कि भाजपा अपने साढ़े तीन साल के शासनकाल में गीता,गाय पर राजनीति करने से बाहर नहीं निकली।

उन्होंने इस मौके पर पूर्व सीएम चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की फरवरी माह में शुरू होने वाली रथ यात्रा व कांग्रेस अध्यक्ष डा.अशोक तंवर की साईकिल यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि यह केवल एक तरह से दिखावा है। भाजपा सरकार को किसान व गांव विरोधी बताते हुए अभय ने कहा कि किसानों व आमजन पर बिजली चोरी का आरोप लगाकर सरकार ने उनके घरों के बाहर बिजली के मीटर लगवा दिए। लेकिन इनेलो राज में ऐसा नहीं होगा। लोगों के जहां बिजली मीटर घरों के अंदर लगाए जाएगें वहीं घरेलू बिजली के दाम भी आधे किए जाएगें। इस मौके पर इनेलो के जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी,युवा विंग के जिलाध्यक्ष संजय कबलाना,हलका अध्यक्ष महाबीर गुलिया,राकेश जाखड़ भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– संजय भाटिया, विनीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।