इनेलो-बसपा कल होने वाले 'जेल भरो आंदोलन' में दोनों दलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी : चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इनेलो-बसपा कल होने वाले ‘जेल भरो आंदोलन’ में दोनों दलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी : चौटाला

NULL

चंडीगढ़ : इनेलो-बसपा गठबंधन के बाद अब दोनों दलों की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संयुक्त तौर पर होगी। इस बात की जानकारी देते हुए नेता विपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एसवाईएल को लेकर कल होने वाले ‘जेल भरो आंदोलन’ में दोनों दलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी और दोनों दल आर्थिक और सामाजिक न्याय के लिए हर एजेंडे पर मिलकर काम करेंगे। नेता विपक्ष ने कहा कि 2 मई को कुरुक्षेत्र में बुलाई गई राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बसपा प्रदेश कार्यकारिणी भी शामिल रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में गठबंधन के प्रारूप के अलावा खट्टर सरकार के कुशासन में राज्य के सामने जो चुनौतियां उभरकर सामने आई है उनपर भी गहन विमर्श होगा। उन्होंने एक बार फिर दोनों दलों के गठबंधन को ऐतिहासिक और प्रदेश की राजनीति में होने वाले बदलाव के लिए निर्णायक बताया। इनेलो वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसके अतिरिक्त दोनों दल गेहूं के इस सीजन में आग लगने के कारण किसानों का जो करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार पर्याप्त मुआवजा दे, इसको लेकर भी बैठक में चर्चा करेंगे।

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बाल यौन उत्पीडऩ के मामलों में हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार इस कद्र असंवेदनशील हो चुकी है कि बाल अपराध को भी रोकने में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हंै। बैठक में बाल-अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति भी तैयार की जाएगी। अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि कमेरे और किसान वर्ग की विचारधारा हमेशा से एक रही है जो शोषक, भ्रष्टाचारियों और सांप्रदायिक ताकतों के विरोध की है इसलिए इस प्राकृतिक गठबंधन के कारण भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों का प्रदेश से जनाधार खिसकता नजर आ रहा है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।