महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़ी आम आदमी की कमर: दीपेंद्र हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महंगाई और बेरोजगारी ने तोड़ी आम आदमी की कमर: दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस सांसद एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने आम

कांग्रेस सांसद  एवं राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है जबकि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि करके सरकार ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।हुड्डा ने आगामी 18 नवम्बर को जींद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मंगलवार को नरवाना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। 
नरवाना में तैयारियों के सिलसिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा, ‘‘महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। प्याज, टमाटर तक आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। सरसों तेल के दामों में तेज उछाल ने महंगाई की आग में घी डालने का काम किया है। लोग अब बिना तेल के खाना पकाने को मजबूर हैं।’’
उन्होंने कहा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि करके सरकार ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया। उन्होंने कहा कि 50 रुपये बढ़ाने के बाद मात्र 5 रुपये कम करके राहत देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है जबकि ये राहत नहीं, जनता के साथ धोखा है।हुड्डा ने आरोप लगाया कि आमजन को महंगाई से राहत देने की बजाय गठबंधन सरकार में बैठे लोग सरकारी भर्तियों में पूरा खर्चा लेकर परीक्षाओं का पूरा पर्चा आउट करके अपनी जेब भरने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था चौपट, विकास दर गड्ढे में, महंगाई और बेरोजगारी दर आसमान पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 में एक लीटर सरसों के तेल की औसत कीमत 117.95 रुपये थी, वो आज 265 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, ‘‘बीते 2 महीनों के अंतर पर ही सरसों तेल की खुदरा कीमत में 30 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीँ घरेलु गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आम गृहणियां गैस पर खाना पकाने की बजाय वापस लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हो गई हैं।’’
दीपेंद्र हुड्डा शाहपुर गांव स्थित किसान कर्ण सिंह के गांव पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद और परिजन से मुलाक़ात करके शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की ओर से किसान परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी। कर्ण सिंह टिकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल थे और उनकी गत दिनों मृत्यु हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।