अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटी औद्योगिक नगरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटी औद्योगिक नगरी

द्विवेदी ने कहां की 21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाएगा । इसी तरह जिला

फरीदाबाद : 21 जून 2018 को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने आज लघु सचिवालय के सभा कक्ष में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहां की 21 जून को पूरे देश में योग दिवस मनाया जाएगा । इसी तरह जिला फरीदाबाद में खेल परिसर के फुटबॉल ग्राउंड में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने बताया कि योग दिवस में लगभग 30000 युवा योग शिविर में हिस्सा बनेंगे। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए कि वह सवेरे 5:15 बजे तक फुटबॉल ग्राउंड में पहुंचे और सारी तैयारियों का सही ढंग से निरीक्षण करें ताकि योगा करने वालो को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने नगर निगम वह हुड्डा के अधिकारियों से कहा की अगर उस दिन बारिश आ जाती है तो बारिश के दौरान भी योग को सही ढंग से करवाने के उपाय सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने बताया की 20 जून को मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जो कि स्टेडियम से शुरू होगी सेक्टर 15. 15। से होती हुई वापस स्टेडियम पर आकर ही समाप्त होगी। उपायुक्त ने कहा कि 21 जून को कि योग शिविर समाप्त होने पर वहीं पर एक राहगीरी का जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रशासन की सभी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 21 जून को सभी अधिकारी इसमें उपस्थित रहेंगे उन्होंने सभी अधिकारियों वह पुलिस अधिकारियों

को आदेश दिए कि अगर कोई भी अधिकारी छुट्टी पर है तो 21 जून की सबकी छुट्टी सरकार के आदेश अनुसार कैंसल की जाती है। सभी अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे राहगीरी में विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर जनता को सरकार की उपलब्धियों बारे बताएंगे। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट बलीना, एस डी एम फरीदाबाद सतबीर मान, एस डी एम बल्लमगढ़ राजेश कुमार, एस डी एम बडख़ल विजय चोपड़ा, हुडा प्रशासक अमरदीप जैन के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।