इन्द्री हलका के 21 गांवों में खोले जाएंगे ओपन जिम : अश्विनी चोपड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन्द्री हलका के 21 गांवों में खोले जाएंगे ओपन जिम : अश्विनी चोपड़ा

NULL

इन्द्री : करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पंजाब केसरी दिल्ली के संपादक अश्विनी कुमार चोपड़ा ने शुक्रवार के दिन रायतखाना, हैबतपुर व खेड़ी जाटान गांव में करीब तीन-तीन लाख रूपए की लागत से तैयार ओपन जिम का उद्घाटन किया। इन गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालओं के साथ व ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया। रायतखाना में सरपंच कृपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद को फू ल मालाओं से लाद दिया। यहां स्कूल में सांसद ने रिबन काटकर ओपन जिम का उदघाटन किया।

कार्यक्रम में एसडीएम प्रदीप कुमार व बीडीपीओ राजकुमार ने भी शिरकत की। सांसद अश्विनी चोपड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देखा है कि हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में युवा पीढी नशे की तरफ बढती जा रही है। मेरी यह इच्छा थी कि गांव में ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे युवाओं को सही रास्ते पर लाया जा सके।

आपके गांव के सरपंच को बुलाकर ओपन जिम खोलने के लिए पैसे दिए। देखकर बड़ी खुशी हो रही है। यह पहला जिम है जिसका वह उदघाटन रायतखाना में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंद्री हलका में ऐसे 21 गांवों चुने हैं जिनमें ओपन जिम लगाने जा रहे हैं। स्कूलों व बागों के अंदर ओपन जिम खोले जा रहे हैं ताकि युवा पीढी लाभ उठा सके। गंदी आदतों व गंदी चीजें से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य एवं सेहत का ख्याल रखें और जीवन में आगे बढें।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– नरेन्द्र धूमसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।